चंबा लाई जा रही अवैध शराब की 13 पेटी सहित गाड़ी पकड़ी, चालक मौके से फरार

चंबा, (विनोद ): हिमाचल के जिला चंबा में अवैध शराब तस्करी का बड़ा मामला दर्ज किया है। पुलिस को रात्री गश्त के दौरान यह मामला दर्ज करने में कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी को प्रयोग में लाई गई गाड़ी को कब्जे में लिया है। गाड़ी चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लिया और मालिक की पहचान कर उससे संपर्क करने में जुटी है। एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की।

 

उन्होंने बताया कि पुलिस आगामी कार्रवाई को अंजाम देने में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला में बाहरी राज्य से अवैध शराब लाकर चंबा में इसे बेचने की मंशा से सोमवार रात करीब 2 बजे साच-डूला रोड़ से यह अवैध शराब की खेप लाने की  नशा तस्करों की योजना पर उस फेल हो गई जब रात्री गश्त के दौरान चंबा-साच रोड़ पर पुलिस मौजूद थी।

 

ये भी पढ़ें: जब बारिश की जलधारा मिंजर स्टेज में फूटी।

 

जैसे ही गाड़ी नंबर एचपी 01 सी-0789 के चालक को पुलिस आने की भनक लगी तो वह मौके पर गाड़ी छोड़  अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। शंका होने पर जब गश्त पर मौजूद पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसके भीतर अवैध रूप से रखी अंग्रेजी व देसी शराब की कुल 13 पेटियां पाई गई। पुलिस ने शराब सहित गाड़ी को अपने कब्जे में लिया। गौरतलब हो कि यह पहला मौका नहीं है जब जिला चंबा में इस तरह से अवैध शराब पकड़ने का मामला सामने आया हो।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में चिट्टा के आरोप में युवक धरे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *