HPPWD miracles : बर्फ से ढके जिला चंबा में लोक निर्माण विभाग ने चमत्कार कर दिखाया जिस वजह से भारी बर्फबारी से प्रभावित जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है। इसका श्रेय लोक निर्माण विभाग को जाता है जो बर्फबारी से बंद सड़कें फिर से खोलने को जी जान से जुटा है।
चंबा, ( विनोद ): बर्फबारी ने भले राहत पहुंचाने का काम किया है लेकिन बिजली, पेयजल व सड़क सुविधा प्रभावित होने से लोगों के लिए आफत बनती नजर आने लगी है। लोगों को आफत से निजात दिलाने को हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग (HPPWD) हिमाचल प्रदेश ने कमर कस ली है।इसी के चलते पीडब्यूडी ने बर्फबारी व भारी बारिश(heavy rain) से बंद पड़ी जिला 166 सड़कों को फिर से खोलने दिया है।
इतने कम समय में यह सफलता हासिल करने को उसने युद्धस्तर(war footing) पर रेस्टोरेशन(Restoration)कार्य शुरू किया। इसी का परिणाम है कि महज चंद घंटों में भीतर ही लोक निर्माण विभाग ने बंद पड़ी 166 सड़कों में 126 को सफलतापूर्वक खोल दिया है।
विभाग के अधिकारी व कर्मचारी खून जमा देनी वाली ठंड के बीच फील्ड में डटे हुए है। पांगी और भरमौर की बात करे तो वहां तापमान शुन्य(temperature zero) के आसपास है, बावजूद इसके विभाग मशीनों की मदद से सड़कों को खोलने में जुटा है। मौसम बार-बार लोक निर्माण विभाग के इस काम में अड़ंगा डालने का काम कर रहा है लेकिन लोक निर्माण विभाग अपने काम में डटा हुआ है।
सड़कों के खुलने से लोगों को राहत मिली तो पर्यटक भी जिला चंबा पहुंच रहे हैं। डल्हौजी-खजियार के होटलों में बुकिंग बढ़ने लगी है तो जगह-जगह पर पर्यटकों को बर्फ के बीच अठखेलियां करते हुए देखा जा सकता है। क्रिसमस व न्यू ईयर भी होटल कारोबारियों को राहत पहुंचाने में असफल रहा, लेकिन हाल में हुई बर्फ के बावजूद सड़कों का खुलना पर्यटकों को यहां का रुख करने को मजबूर कर रहा है।
ये भी पढ़ें : हिमाचल में बर्फबारी का कहर।
जिला के सभी उपमंडलों का फिर से जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क जुड़ गया है। इससे यह साफ पता चलता है कि लोक निर्माण विभाग मौसम के कड़े रुख के बीच किस कदर लोगों को राहत पहुंचाने में जुटा हुआ। लोग अपने घरों से बाहर निकल कर न सिर्फ अपने कार्यों के चलते जिला मुख्यालय या अन्य स्थानों तक पहुंचने में सक्षम है बल्कि बर्फ के बीच मस्ती करने को लोग खजियार व डल्हौजी का रुख करने में सफल हो रहे है।