×
3:02 am, Friday, 4 April 2025

Bharmour News : अंडर-19 स्पर्धा में होली स्कूल ओवरऑल चैंपियन

superb holi School overall champion in under-19 competition

holi School overall champion :  भरमौर शिक्षा खंड की जोन लेवल अंडर-19 स्पर्धा में होली स्कूल ओवरऑल चैंपियन बना क्योंकि उसने विभिन्न खेलों में बेहतर प्रदर्शन किया। खेल समापन समारोह में पूर्व वन मंत्री ठाकर सिंह भरमौरी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

भरमौर, ( ठाकुर ) : खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह(closing ceremony) के मुख्य अतिथि रहे पूर्व मंत्री ने खिलाड़ियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बेहद महत्व है। खेलों से न सिर्फ मानसिक व शारीरिक तौर पर भी हम स्वस्थ बनते है। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में खेलों से हमें एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने और प्रतिस्पर्धाओं तथा मुश्किलों का सामना करने की सीख भी मिलती है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की खेलों के सफल आयोजन के लिए खेल समिति(sports committee) बधाई की पात्र है जिसने बेहद सफलतापूर्वक इसका आयोजन किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में यह नन्हें खिलाड़ी न सिर्फ अपने क्षेत्र बल्कि पूरे हिमाचल का नाम देश-दुनिया में रोशन करेंगे। इस मौके पर उन्होंने बीते दिनों कार हादसे में मरे अध्यापकों को याद किया। 

इस खेल प्रतियोगिता का 9 सितंबर को अमित भरमौरी ने शुभारंभ किया था। चार दिवसीय जोन स्तरीय प्रतियोगिता में शिक्षा खंड भरमौर के दायरे में आने वाले 16 स्कूलों के 111 खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से हिमाचल के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का मौका मिला।

ये भी पढ़ें : छतराड़ी जातर मेला शुरू, अमित भरमौरी ने शुभारंभ किया।

होली ओवरऑल चैंपियन बना

जोनल स्तरीय अंडर 19 बॉयज स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता की ओवरऑल ट्राफी पर होली स्कूल ने अपना कब्जा किया। स्कूल ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन के दम पर इस ट्रॉफी को अपने नाम किया। वालीबाल में खणी विजेता रही तो कबड्डी की ट्रॉफी गरोला ने अपने नाम की। बैडमिंटन की ट्रॉफी को मांधा ने जीता। पूर्व वन मंत्री ने विजेताओं को इनाम बांटे। 

ये भी पढ़ें : चंबा में चला हुआ है फ्री हेल्थ चैकअप कैंप।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

Bharmour News : अंडर-19 स्पर्धा में होली स्कूल ओवरऑल चैंपियन

Update Time : 09:11:54 am, Friday, 13 September 2024

holi School overall champion :  भरमौर शिक्षा खंड की जोन लेवल अंडर-19 स्पर्धा में होली स्कूल ओवरऑल चैंपियन बना क्योंकि उसने विभिन्न खेलों में बेहतर प्रदर्शन किया। खेल समापन समारोह में पूर्व वन मंत्री ठाकर सिंह भरमौरी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

भरमौर, ( ठाकुर ) : खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह(closing ceremony) के मुख्य अतिथि रहे पूर्व मंत्री ने खिलाड़ियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बेहद महत्व है। खेलों से न सिर्फ मानसिक व शारीरिक तौर पर भी हम स्वस्थ बनते है। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में खेलों से हमें एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने और प्रतिस्पर्धाओं तथा मुश्किलों का सामना करने की सीख भी मिलती है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की खेलों के सफल आयोजन के लिए खेल समिति(sports committee) बधाई की पात्र है जिसने बेहद सफलतापूर्वक इसका आयोजन किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में यह नन्हें खिलाड़ी न सिर्फ अपने क्षेत्र बल्कि पूरे हिमाचल का नाम देश-दुनिया में रोशन करेंगे। इस मौके पर उन्होंने बीते दिनों कार हादसे में मरे अध्यापकों को याद किया। 

इस खेल प्रतियोगिता का 9 सितंबर को अमित भरमौरी ने शुभारंभ किया था। चार दिवसीय जोन स्तरीय प्रतियोगिता में शिक्षा खंड भरमौर के दायरे में आने वाले 16 स्कूलों के 111 खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से हिमाचल के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का मौका मिला।

ये भी पढ़ें : छतराड़ी जातर मेला शुरू, अमित भरमौरी ने शुभारंभ किया।

होली ओवरऑल चैंपियन बना

जोनल स्तरीय अंडर 19 बॉयज स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता की ओवरऑल ट्राफी पर होली स्कूल ने अपना कब्जा किया। स्कूल ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन के दम पर इस ट्रॉफी को अपने नाम किया। वालीबाल में खणी विजेता रही तो कबड्डी की ट्रॉफी गरोला ने अपने नाम की। बैडमिंटन की ट्रॉफी को मांधा ने जीता। पूर्व वन मंत्री ने विजेताओं को इनाम बांटे। 

ये भी पढ़ें : चंबा में चला हुआ है फ्री हेल्थ चैकअप कैंप।