Historic Chamba Chaugan मरम्मत कार्य विवाद में गहरा गया है। चंबा सदर के पूर्व विधायक पवन नैयर ने बुधवार को चंबा चौगान का दौरा कर मरम्मत कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने चौगान में डाली गई मिट्टी को दूर्वा घास के लिए अनुपयुक्त बताते हुए इसे घरों से निकला मलबा करार दिया।
चंबा, 7 जनवरी: पूर्व विधायक ने कहा कि इस मिट्टी में toilet seat, जूते, चप्पल और शराब की खाली बोतलें पाई गई हैं, जो ऐतिहासिक चंबा चौगान जैसी प्राचीन धरोहर( Heritage ) के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने चौगान में डाली गई मिट्टी को दूर्वा घास के लिए अनुपयुक्त बताते हुए इसे घरों से निकला मलबा करार दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि मरम्मत कार्य के नाम पर केवल एक ही मजदूर लगाया गया है, जिससे भ्रष्टाचार की आशंका और भी गहरी होती है। पवन नैयर ने कहा कि Chaugan Chamba सिर्फ एक मैदान नहीं बल्कि चंबा की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान है, जिससे लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। उन्होंने प्रशासन से सवाल किया कि किस विशेषज्ञ की सलाह पर इस तरह का मलबा चौगान में डाला गया है और इसकी तुरंत जांच होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें : चुराह को नई सौगात देने की तैयारी।
उन्होंने यह भी कहा कि जिन स्थानों पर दूर्वा घास उखड़ चुकी थी, वहां नई घास लगाई जानी चाहिए थी, न कि पूरे चौगान में मिट्टी डाली जाती। साथ यही मिट्टी इस घास के लिए कतई उपयुक्त नहीं है। ऐसे में इस मरम्मत कार्य पर सवाल उठना लाजमी है।

🗣️ क्या कहना है उपायुक्त का
उपायुक्त चंबा मुकेश रेपस्वाल ने कहा कि चौगान का मरम्मत कार्य विभिन्न विभागों और हॉकी एसोसिएशन चंबा के सहयोग से किया जा रहा है। प्रशासन केवल लेबर और उपलब्ध संसाधन मुहैया करवा रहा है। मिट्टी हॉकी एसोसिएशन द्वारा डलवाई गई है। मामला संज्ञान में आने के बाद वीरवार को स्वयं मौके पर निरीक्षण किया जाएगा और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।


Vinod Kumar 








