×
8:48 pm, Friday, 31 October 2025

चंबा-साच मार्ग बहाल करते जेसीबी पर गिरा मलबा व चट्टानें, बाल बाल बचा ऑप्रेटर

पांगी न्यूज ( ब्यूरो ): हिमाचल के पांगी में जेसीबी मशीन पर चट्टानें गिरी जिस वजह से मौके पर मौजूद लोगों से मुंह से चीखे निकल गई। इस घटना में मशीन को भारी नुक्सान पहुंचा लेकिन राहत की बात यह रही कि इस घटना में मशीन ऑपरेटर को मामूली चोटे आई। लोनिवि ने दूसरे मशीन लगाकर बंद मार्ग बहाल किया। मशीन चालक की मुस्तैदी को देखते कर लोगों ने उसकी साहस व कार्य की सराहना की।

 

जानकारी के अनुसार क्षेत्र में भारी बारिश से भूस्खलन की वजह से बंद पड़े साच मार्ग को बहाल करने जेसीबी मशीन द्वारा कार्य किया जा रहा था। लेकिन उसी दौरान पहाड़ी से पत्थर, चट्टानों सहित भारी मलबा जेसीबी पर आ गिरा। जिस कारण मशीन को भारी नुक्सान पहुंचा लेकिन राहत की बात यह रही कि उक्त जेसीबी मशीन गहरी खाई में नहीं गिरी, वरना बड़ा हादसा हो जाता।

 

 

ये भी पढ़ें: बारिश ने लोनिवि की मेहनत पर पानी फेरा।

 

सड़क खोलने में जुटी जेसीबी मशीन ऑपरेटर ने जैसे ही पहाड़ी से पत्थर को गिरते देखा तो मुस्तैदी दिखाते ही मशीन से छलांग लगाकर उसने अपनी जान बचाई। इस घटना में ऑपरेटर को मामूली चोटें आईं। इस घटना के घटित होने के चलते उक्त मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिली।

 

ये भी पढ़ें: पक्काटाला मार्ग को भारी नुक्सान।

 

जेसीबी के क्षतिग्रस्त होने के चलते सड़क को खोलने के कार्य को फिर से चालू करने के लिए दूसरी मशीन मंगवाई गई और मार्ग को फिर से वाहनों की आवाजाही के लिए खोला। लोक निर्माण विभाग किलाड़ कनिष्ठ अभियंता अंकुश ने बताया कि सुबह मार्ग को बहाल करते हुए जेसीबी पर मलबा व चट्टानें गिरने से क्षतिग्रस्त हुई है।

 

ये भी पढ़ें: चंबा की धरोहर इसलिए हुई नीलाम।
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

Churah Valley Tragic Car Accident: चंबा में भीषण हादसे में तीन की मौत, दो घायल

चंबा-साच मार्ग बहाल करते जेसीबी पर गिरा मलबा व चट्टानें, बाल बाल बचा ऑप्रेटर

Update Time : 08:24:08 am, Thursday, 20 July 2023
पांगी न्यूज ( ब्यूरो ): हिमाचल के पांगी में जेसीबी मशीन पर चट्टानें गिरी जिस वजह से मौके पर मौजूद लोगों से मुंह से चीखे निकल गई। इस घटना में मशीन को भारी नुक्सान पहुंचा लेकिन राहत की बात यह रही कि इस घटना में मशीन ऑपरेटर को मामूली चोटे आई। लोनिवि ने दूसरे मशीन लगाकर बंद मार्ग बहाल किया। मशीन चालक की मुस्तैदी को देखते कर लोगों ने उसकी साहस व कार्य की सराहना की।

 

जानकारी के अनुसार क्षेत्र में भारी बारिश से भूस्खलन की वजह से बंद पड़े साच मार्ग को बहाल करने जेसीबी मशीन द्वारा कार्य किया जा रहा था। लेकिन उसी दौरान पहाड़ी से पत्थर, चट्टानों सहित भारी मलबा जेसीबी पर आ गिरा। जिस कारण मशीन को भारी नुक्सान पहुंचा लेकिन राहत की बात यह रही कि उक्त जेसीबी मशीन गहरी खाई में नहीं गिरी, वरना बड़ा हादसा हो जाता।

 

 

ये भी पढ़ें: बारिश ने लोनिवि की मेहनत पर पानी फेरा।

 

सड़क खोलने में जुटी जेसीबी मशीन ऑपरेटर ने जैसे ही पहाड़ी से पत्थर को गिरते देखा तो मुस्तैदी दिखाते ही मशीन से छलांग लगाकर उसने अपनी जान बचाई। इस घटना में ऑपरेटर को मामूली चोटें आईं। इस घटना के घटित होने के चलते उक्त मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिली।

 

ये भी पढ़ें: पक्काटाला मार्ग को भारी नुक्सान।

 

जेसीबी के क्षतिग्रस्त होने के चलते सड़क को खोलने के कार्य को फिर से चालू करने के लिए दूसरी मशीन मंगवाई गई और मार्ग को फिर से वाहनों की आवाजाही के लिए खोला। लोक निर्माण विभाग किलाड़ कनिष्ठ अभियंता अंकुश ने बताया कि सुबह मार्ग को बहाल करते हुए जेसीबी पर मलबा व चट्टानें गिरने से क्षतिग्रस्त हुई है।

 

ये भी पढ़ें: चंबा की धरोहर इसलिए हुई नीलाम।