disaster relief bhatiya : Himachal के जिला चंबा में भारी बारिश से भटियात क्षेत्र प्रभावित हुए 7 परिवारों को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने immediate relief दी तो साथ ही उनका कुशलक्षेम जाना। हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष ने जोरदार बारिश से आपदा प्रभावित गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर अधिकारियों की टीम मौजूद रही।
चंबा, ( विनोद ) : इस अवसर पर Himachal विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने flood victims को आश्वासन दिया कि disaster की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है तथा सरकार की ओर से उन्हें हर संभव मदद मुहैया करवाई जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत चंदरोग के गांव ढलियार तथा भगसियाड़ में सात monsoon disaster Affected परिवारों को immediate relief के तौर पर 5 हजार रुपए प्रति परिवार राहत राशि प्रदान की।

विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए की आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्यों की उपलब्धता न्यूनतम समय में सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा प्रभावित क्षेत्रों में road connectivity तथा बिजली आपूर्ति को भी यथा शीघ्र बहाल किया जाए। कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि चुवाड़ी – लाहड़ू मार्ग पर ब्रह्मपुला में क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग के ठीक होने तक इस सड़क पर आवाजाही जारी रखने के लिए वैकल्पिक प्रबंध किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : विधायक ने इंसानियत की मिशाल पेश की।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य वन निगम के निदेशक कृष्ण चेला, एसडीएम पारस अग्रवाल, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता दिवाकर सिंह पठानिया, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नरेंद्र चौधरी, जल शक्ति विभाग राकेश ठाकुर, विद्युत विभाग राजीव ठाकुर तहसीलदार सुमन धीमान सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।


Chamba Ki Awaj 










