×
6:14 am, Friday, 4 April 2025

भरमौर BJP विधायक कंफ्यूजड, power हजम नहीं हो रही-अमित भरमौरी

चंबा, ( विनोद ): भरमौर BJP विधायक कंफ्यूजड है तो साथ ही उन्हें power हजम नहीं हो रही। यही वजह है कि वह आए दिन वरिष्ठ कांग्रेस नेता ठाकुर सिंह भरमौरी के खिलाफ अनाप-शनाब ब्यानबाजी करते रहते हैं। भरमौर भाजपा mla की संपत्ति को लेकर अमित भरमौरी ने बड़ा सवाल किया है तो साथ ही विधायक को कंफ्यूज विधायक की संज्ञा दी।
अमित भरमौरी ने कहा कि विधायक आए दिन कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी की संपत्ति को लेकर अनाब-शनाब बयानबाजी करते हैं। भरमौरी ने कहा कि उनकी स्थिति उस चोर की भांति हो गई है जिसे सभी चोर नजर आते है। प्रदेश कांग्रेस सचिव ने कहा कि बीते दिनों भरमौर के दो पुल क्षतिग्रस्त हो गए थे।

 

भरमौर की जनता की परेशानी को समझते हुए cm सुखविंद्र सिंह सुक्खू व हिमाचल pwd मंत्री विक्रमादित्य ने लोनिवि व NH को युद्धस्तर पर इन पुलों का निर्माण करने के आदेश जारी किए जिस कारण डेढ़ माह से भी कम समय में दोनों पुल बना कर उनका उद्घाटन कर दिया गया लेकिन भरमौर विधायक को तेजी से हुआ यह कार्य पसंद नहीं आया। 

 

ये भी पढ़ें: चंबा में भूकंप आया, लोग सहमे।

 

अमित भरमौरी ने कहा कि भरमौर विधायक कंफ्यूज है कि वह क्या करे। जब वह चिकित्सा क्षेत्र में थे तो राजनीति में आकर सेवा करने की बात कहते थे अब जबकि भरमौर पांगी की जनता ने उन्हें विधायक बनाकर यह मौका दे दिया तो अब वह डाक्टरी करना चाहते है। अमित भरमौरी ने विधायक से पूछा की वह पहले यह तो निर्धारित कर ले कि आखिर वह करना क्या चाहते है।

 

 

ये भी पढ़ें: चंबा में चरस व चिट्टा सहित एक गिरफ्तार।

 

उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसी कौन सी छड़ी आ गई जिसके दम पर धर्मशाला में संपत्तियां खरीद ली, इतने कम समय में अस्पताल बना लिया। उन्होंने कहा कि जहां तक भरमौरी की राजनीति की बात है तो भरमौर विधायक इस बात की चिंता छोड़ दे और अपना माइंड सैट करे कि आखिर वह करना क्या चाहते है।

 

ये भी पढ़ें: बिजली बोर्ड ने डिफाल्टरों की सूची जारी की।
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

भरमौर BJP विधायक कंफ्यूजड, power हजम नहीं हो रही-अमित भरमौरी

Update Time : 07:51:58 pm, Tuesday, 21 March 2023
चंबा, ( विनोद ): भरमौर BJP विधायक कंफ्यूजड है तो साथ ही उन्हें power हजम नहीं हो रही। यही वजह है कि वह आए दिन वरिष्ठ कांग्रेस नेता ठाकुर सिंह भरमौरी के खिलाफ अनाप-शनाब ब्यानबाजी करते रहते हैं। भरमौर भाजपा mla की संपत्ति को लेकर अमित भरमौरी ने बड़ा सवाल किया है तो साथ ही विधायक को कंफ्यूज विधायक की संज्ञा दी।
अमित भरमौरी ने कहा कि विधायक आए दिन कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी की संपत्ति को लेकर अनाब-शनाब बयानबाजी करते हैं। भरमौरी ने कहा कि उनकी स्थिति उस चोर की भांति हो गई है जिसे सभी चोर नजर आते है। प्रदेश कांग्रेस सचिव ने कहा कि बीते दिनों भरमौर के दो पुल क्षतिग्रस्त हो गए थे।

 

भरमौर की जनता की परेशानी को समझते हुए cm सुखविंद्र सिंह सुक्खू व हिमाचल pwd मंत्री विक्रमादित्य ने लोनिवि व NH को युद्धस्तर पर इन पुलों का निर्माण करने के आदेश जारी किए जिस कारण डेढ़ माह से भी कम समय में दोनों पुल बना कर उनका उद्घाटन कर दिया गया लेकिन भरमौर विधायक को तेजी से हुआ यह कार्य पसंद नहीं आया। 

 

ये भी पढ़ें: चंबा में भूकंप आया, लोग सहमे।

 

अमित भरमौरी ने कहा कि भरमौर विधायक कंफ्यूज है कि वह क्या करे। जब वह चिकित्सा क्षेत्र में थे तो राजनीति में आकर सेवा करने की बात कहते थे अब जबकि भरमौर पांगी की जनता ने उन्हें विधायक बनाकर यह मौका दे दिया तो अब वह डाक्टरी करना चाहते है। अमित भरमौरी ने विधायक से पूछा की वह पहले यह तो निर्धारित कर ले कि आखिर वह करना क्या चाहते है।

 

 

ये भी पढ़ें: चंबा में चरस व चिट्टा सहित एक गिरफ्तार।

 

उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसी कौन सी छड़ी आ गई जिसके दम पर धर्मशाला में संपत्तियां खरीद ली, इतने कम समय में अस्पताल बना लिया। उन्होंने कहा कि जहां तक भरमौरी की राजनीति की बात है तो भरमौर विधायक इस बात की चिंता छोड़ दे और अपना माइंड सैट करे कि आखिर वह करना क्या चाहते है।

 

ये भी पढ़ें: बिजली बोर्ड ने डिफाल्टरों की सूची जारी की।