Heroin seized in Chamba
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार शाम को हेरोइन (चिट्टा) सहित दो युवक गिरफ्तार किए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की धारा 21, 25 और 29 के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों युवक चंबा की सरोल पंचायत के रहने वाले है।
चंबा, ( विनोद ) : जिला चंबा में नशा तस्करों के खिलाफ Chamba police in action के मूड में नजर आ रही है। यही वजह है कि बीते कुछ दिनों से एक के बाद एक नशा तस्करी की मामला दर्ज हो रहा है।
शुक्रवार शाम को चंबा-खजियार रोड़( Chamba-Khajjiar Road ) पर पुलिस थाना चंबा की एसआईयू के एच.सी. योग राज की अगुवाई में टीम सुल्तानपुर, बालू, ओबड़ी, मंगला, गजनुई, गेट और जोत की तरफ जा रहे वाहनों की गश्त और नशा निवारण ड्यूटी रूटिन चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक बाइक आई जिस पर दो युवक सवार थे।
पुलिस ने बाइक को रूकवाया और पूछताछ की तो बाइक के पीछे बैठा मोहित भर्मौत्रा बुरी तरह से घबरा गया। पुलिस ने उसकी हरकतों को भांपते हुए बाइक चालक हनी कुमार व मोहित की जांच की तो उनके कब्जे से लाल बैग बरामद किया। बैग की तलाशी ली जिसमें से बरामद नशीला पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) बरामद पाया।
ये भी पढ़ें : जिला चंबा के इस युवा काे bjp ने बड़ी जिम्मेवारी सौंपी।
आरोपी सरोल के रहने वाले
वजन करने पर यह नशीला पदार्थ( intoxicant ) 4.35 ग्राम निकला। पुलिस ने दोनों आरोपी बाइक सवारों से पूछताछ की तो उनकी पहचान हनी कुमार पुत्र बालकृष्ण, उम्र 20 वर्ष व मोहित भर्मौत्रा पुत्र ओम प्रकाश, उम्र 27 वर्ष निवासी गांव सरोल तहसील चंबा जिला चंबा के रूप में की। पुलिस थाना चंबा में दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
SP Chamba अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि हिमाचल पुलिस( Himachal Police ) नशे के खिलाफ सख्त रैवया अपनाएं हुए है। जिला चंबा में अवैध नशे का कारोबार करने वालों पर पैनी निगाह रखे हुए है। यही वजह है कि पुलिस को लगभग हर दिन नशा पकड़ने में कायामबी मिल रही है। नशे के खिलाफ विशेष अभियान इसी तरह से जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें : जिला चंबा के 30 गांवों को इससे निजात दिलाने का लक्ष्य।