कार सवार 4 लोगों से चिट्टा बरामद

कार सवार आरोपियों से पुलिस ने 1.51 ग्राम चिट्टा पकड़ा

बनीखेत, 5 अक्तूबर (मुकेश कुमार गोल्डी): कार सवार 4 लोगों से पुलिस ने चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने चारों कार सवार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया। मामले की पुष्टि SP चंबा अरुल कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि कार सहित चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को उपमंडल डल्हौजी की विशेष पुलिस इकाई ने लाहडू में नाकाबंदी की हुई थी तो सामने से एक आल्टो कार नंबर HP-576026 आई। पुलिस दल ने उसे जब रोक कर जांचा तो उसमें चार लोग सवार थे।
पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो गाड़ी में सवार रमेश कुमार (20)पुत्र गगन सिंह निवासी गांव चार्डनी डाकघर पतका तहसील सिहुंता, राम मोहित (29) पुत्र जगदेव शर्मा निवासी गांव चार्डनी डाकघर पतका तहसील सिहुंता, गफूर मोहम्मद (32) पुत्र गुलाम गुलशाद निवासी गांव थकोली तहसील सिहुंता व अमरजीत (47) पुत्र सतीश कुमार निवासी वार्ड नंबर-4 डाकघर व तहसील सिहुंता जिला चम्बा के कब्जे से कुल 1.51 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की।
पुलिस थाना चुवाड़ी में चारों कार सवार आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21, 25 व 29 के तहत केस दर्ज कर आगामी जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
अपने आप में यह बात हैरान व परेशान करने वाली है कि एक तरफ पुलिस को एक के बाद एक चिट्टा पकड़ने के मामले दर्ज करने में सफलता हासिल हो रही है तो दूसरी तरह नशे के इन सौदागर पुलिस की इस मुस्तैदी से बेखोफ नजर आ रहें है।
ऐसा नहीं होता है इस तरह के मामलों के सामने आने की तेजी के कुछ रफ्तार लगती लेकिन पुलिस जिस तरह से बीते माह से नशे का कारोबार करने वालों को सलाखों पीछे पहुंच रही है वह कही न कही समाज में पुलिस की सक्रियता को लेकर भरोसा बढ़ता नजर आ रहा है।
इसमें कोई दोराय नहीं कि अगर पुलिस इसी तरह से अपनी सक्रियता दिखाती रही तो जल्द ही जिला चंबा में मौजूद नशे के तस्करों की कमर टूट जाएगी। बस जरूरत है तो पुलिस का इसी तरह से सतर्क बने रहने की और लोगों का नशे के खिलाफ पुलिस का साथ देने की।
ये भी पढ़ें.

. यहां हुआ दर्दनाक हादसा दो युवकों की गई जान।

. नशे का यह तस्कर भी धरा।

. SNCC कांगड़ा के लोगों को चिट्टा सहित धरा।