चंबा-चुवाड़ी जोत मार्ग पर भारी ओलावृष्टि,वाहनों पर ब्रेक लगी, सैलानी रोमांचित हुए

चंबा, ( विनोद ): चंबा-चुवाड़ी जोत मार्ग पर भारी ओलावृष्टि होने से सड़क ने पूरी तरह से सफेद चादर ओढ़ ली। ओलावृष्टि की आलम यह रहा कि इन मार्ग से गुजर रहे वाहनों पर ब्रेक लग गई। सड़क के पूरी तरह से ओले से भर जाने के चलते वाहन चालक वाहनों को आगे ले जाने में खुद को असहाय पा रहे थे क्योंकि सड़क पूरी तरह से फिसलन भरी हो गई थी।

 

 

जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को मौसम ने एक दम से अपने रुख में इस कदर बदलाव किया कि एकाएक जोरदार ओलावृष्टि शुरू हो गई। लोगों को लगा कि कुछ देर बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी लेकिन यह ओलावृष्टि इतनी अधिक हुई कि हर तरफ सफेद ही सफेद नजर आने लगा। मौसम के इस मिजाज ने एक बार फिर से जिला चंबा में कड़ाके की ठंड का मौसम लौटा दिया। जिला के निचले क्षेत्रों में शाम के समय हल्की बारिश दर्ज हुई।

 

 

ये भी पढ़ें: चंबा में चरस सहित धरे गए।

 

गौरतलब है कि हिमाचल के मौसम विभाग ने तीन दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी कर रखा है। ऐसे में पहाड़ों का मौसम कर अपने रुख के नर्मी तो कब अपने रुख में कड़ा पन लाए कुछ नहीं कहा जा सकता। फिलहाल बुधवार शाम को चंबा-चुवाड़ी जोत मार्ग पर भारी ओलावृष्टि होने की वजह से घंटों तक यातायात व्यवस्था प्रभावित रही।

 

 

ये भी पढ़ें: जिला में इनकी  लाइट कटेगी।

 

बताया जाता है कि करीब दो घंटे के बाद इस मार्ग के बीच फंसे वाहनों को धीरे-धीरे अपने गंतव्य तक ले जाया गया। इस मौके पर कई वाहन सैलानियों से भरे हुए थे। मौसम के इस रुख को देखकर सैलानियों ने खुद को रोमांचित पाया तो साथ ही उन्हें कड़ाके की ठंड के चलते कपकपाने को मजबूर होना पड़ा।

 

 

ये भी पढ़ें: मेहनत रंग लाई।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *