अब चंबा के लोगों को घरद्वार मिलेंगी health सुविधाएं

सदर विधायक चंबा ने मोबाइल एंबुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखाई

चंबा, (विनोद): अब चंबा के लोगों को घरद्वार मिलेंगी health सुविधाएं। चंबा विधानसभा के लोगों को मेडिकल कॉलेज चंबा या फिर अपने क्षेत्र के अस्पतालों का रुख करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। सदर विधायक चंबा पवन नैयर ने वीरवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा चंबा को भेंट की मोबाइल एंबुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखाने के दौरान यह बात कही।
सदर विधायक ने कहा कि इस एंबुलेंस सुविधा में 40 स्वास्थ्य जांच सुविधा मौजूद रहेगी तो साथ ही एक चिकित्सक भी मौजूद रहेगा जो कि लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी करेगा। यही नहीं लोगों को मौके पर ही मुफ्त में दवाइयां भी दी जाएगी।

विधायक ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की जयराम सरकार जन हितों को साधने के लिए कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाए हुए है।
 उन्होंने कहा कि अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जिला चंबा के तीन विधानसभा क्षेत्रों को इस प्रकार की एंबुलेंस सुविधाएं मुहैया करवा कर अपने प्रदेश के लोगों को विशेष स्वास्थ्य तोहफा दिया है। सदर विधायक पवन नैयर ने इस सेवा की शुरुआत के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का आभार जताया।
पवन नैयर ने कहा कि यह मोबाइल स्वास्थ्य सेवा गांव-गांव जाकर लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की सेवा की चंबा के लोगों को जरूरत थी, क्योंकि कई ऐसे दूरदराज के क्षेत्र हैं जहां के लोगों को स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए कई किलोमीटर का सफर करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि लोगों को घर बैठे स्वास्थ्य सुविधाएं व सेवाएं मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बिना किसी फीस के यह मोबाईल सेवा स्वास्थ्य जांच से लेकर दवाईयां देने तथा टेस्ट की सुविधा देगी।
उन्होंने कहा कि बीते दिनों उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात कर इस प्रकार की चंबा को सुविधा मुहैया करवाने की बात कही थी और केंद्रीय मंत्री ने दिए अपने आश्वासन को आज पूरा कर दिया है।
विधायक ने कहा कि इस एंबुलेंस को जिस क्षेत्र में भेजा जाएगा उसके बारे में पंचायत प्रतिनिधियों व आशा वर्करों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा अन्य माध्यमों से पहले जानकारी दी जाएगी। ताकि इस मोबाइल एंबुलेंस सेवा का अधिक से अधिक लोग अपने घर द्वार पर लाभ ले सके।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी व करियां वार्ड से जिप सदस्य मनोज कुमार, पांगी से जिप सदस्य हाकम सिंह राणा, बकाण वार्ड से जिला परिषद सदस्य अनिल कुमार, भाजपा जिला प्रवक्ता विनायक रैणा, बीडीसी अध्यक्ष गुरदेव, प्रयास संस्था की ओर से स्वयंसेवी मनुज शर्मा, डॉ. केशव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें…………….
. जिला परिषद की बैठक में जमकर हुई नारेबाजी।
. चुराह के आधा दर्जन गांव 10 दिनों से अंधेरे में डूबे।