harsh mahajan attack sukhu govt : मणिमहेश यात्रा 2025 की तैयारियों को लेकर सुक्खू सरकार घिरी। सांसद हर्ष महाजन ने कहा कि मणिमहेश यात्रा 2025 की तैयारियों को लेकर उन्होंने जो सुझाव दिए थे उन पर अमल किया जाता तो मणिमहेश श्रद्धालु शायद इतने परेशान न होते।
चंबा, ( विनोद ) : राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने मणिमहेश यात्रा 2025 में आए श्रद्धालुओं को पेश आने वाले परेशानियों के लिए सुक्खू सरकार को घेरा है। सांसद ने कहा कि बीते वर्ष 31 दिसंबर को मणिमहेश यात्रा 2025 की तैयारियों को लेकर हिमाचल सीएम सुखविदंर सिंह सुक्खू को पत्र लिखकर कुछ सुझाव दिए थे।
मणिमहेश यात्रा में श्रद्धालुओं को 14–15 घंटे जाम की समस्या
अफसोस की बात है कि हिमाचल सरकार ने उनके पत्र पर गंभीरता नहीं दिखाई जिस वजह से मणिमहेश यात्रा में प्राकृतिक आपदा आने पर मणिमहेश श्रद्धालुओं को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा। सांसद हर्ष महाजन ने कहा कि हर साल देशभर से लाखों श्रद्धालु भगवान शिव के पवित्र मणिमहेश झील (Manimahesh Lake) के दर्शन और स्नान के लिए पहुंचते हैं। लेकिन अभी तक चंबा-भरमौर एनएच को इस दृष्टि से तैयार नहीं किया गया है। मुख्यता यह समस्याएं है।
-
बग्गा से भरमौर तक संकरी सड़कों के कारण श्रद्धालुओं को 14 से 15 घंटे तक ट्रैफिक जाम झेलना पड़ता है।
-
हडसर तक मोटर वाहन मार्ग है, लेकिन इसके आगे श्रद्धालुओं को खराब पैदल रास्ते से गुजरना पड़ता है।
-
भारी भीड़ और कमजोर प्रबंधन के चलते चंबा प्रशासन की व्यवस्था चरमरा जाती है।
मणिमहेश यात्रा व्यवस्था को लेकर पत्र लिखा था : महाजन
राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मंत्री हर्ष महाजन ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पवित्र मणिमहेश यात्रा (Manimahesh Yatra) की व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि 31 दिसम्बर 2024 को मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में यात्रा की खामियों और आवश्यक तैयारियों के बारे में पहले ही चेताया था, लेकिन समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।
“सरकार ने समय रहते कदम नहीं उठाए” – हर्ष महाजन
सांसद हर्ष महाजन(MP Harsh Mahajan) का आरोप है कि यदि सरकार ने 2024 में ही आवश्यक इंतज़ाम कर लिए होते तो श्रद्धालुओं को इस वर्ष आपदा और कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि प्रदेश सरकार भविष्य की यात्रा के लिए ठोस कार्य योजना बनाए। उन्होंने कहा कि बेहद अफसोस की बात है कि हर वर्ष इस पवित्र यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद में बढ़ौतरी दर्ज हो रही है लेकिन अभी तक आवश्यक व्यवस्थाएं नहीं हो पाई है।
सांसद हर्ष महाजन ने दिए ठोस सुझाव
महाजन ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में मांग की कि मणिमहेश यात्रा को सुरक्षित, सुचारू और आधुनिक बनाया जाए। इसके लिए—
- हडसर में विशाल बहुमंजिला पार्किंग स्थल का निर्माण हो।
- सराय भवन, रैन बसेरे और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएँ विकसित हों।
- स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए यात्रा प्रबंधन में शामिल किया जाए।
- एक श्राइन बोर्ड (Shrine Board) या समन्वय समिति का गठन किया जाए।