Hamirpur Drug free campaign : किशोरों और युवाओं के लिए जागरूकता गतिविधियां तेज करने के आदेश
हमीरपुर में नशा मुक्ति अभियान को तेज किया जा रहा है। जिला प्रशासन किशोरों और युवाओं को नशे से बचाने के लिए जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित कर रहा है।
Hamirpur News: डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह ने बुधवार को जिला हमीरपुर को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, सूचना एवं जनसंपर्क, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, युवा सेवाएं एवं खेल और अन्य विभागों को एक समग्र दृष्टिकोण और आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

बैठक आयोजित
उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नशे की समस्या से सुनियोजित और प्रभावी ढंग से निपटने के लिए जिला स्तर पर व्यापक कार्य योजना बनाई गई है। इस योजना में सभी संबंधित विभागों की जिम्मेदारी तय की गई है और इसे वार्ड एवं ग्राम स्तर तक पहुंचाने का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने बताया कि नशे की डिमांड और सप्लाई की चेन तोड़ने के लिए जिला पुलिस पहले ही अभियान चला रही है। इसके साथ ही, किशोर और युवावस्था के विद्यार्थियों को नशे से बचाने के लिए शिक्षण संस्थानों और नशे के संभावित स्थानों पर पुलिस गश्त बढ़ाने पर जोर दिया गया। नशे के जाल में फंसे लोगों को डॉक्टर या परामर्शदाता तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी, जबकि शिक्षा विभाग विद्यालयों में जागरूकता गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित करेगा।

ये भी पढ़ें : चंबा के अधिकारियों-कर्मचारियों ने यह शपथ ली।
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि नशा एक बीमारी है और इसका उपचार आवश्यक है। इसके लिए जिला में संचालित सभी सात ‘नई दिशा नशा मुक्ति केंद्र’ सक्रिय किए जाएंगे और इन केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जोल सप्पड़ में आधुनिक नशा मुक्ति केंद्र के लिए प्रस्तावित भूमि की हस्तांतरण प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के भी निर्देश दिए गए।


Chamba Ki Awaj 









