great Thrilling Chess Competition Chamba : चम्बा में अंडर-19 रैपिड ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला चम्बा शतरंज एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई। चेस प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न क्षेत्रों के 44 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
चंबा, ( विनोद ) : जिला चंबा का अखंड चंडी पैलेस में पहली बार अंडर-19 रैपिड ओपन शतरंज प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिला चंबा शतरंज एसोसिएशन ने इसका आयोजन किया। इस प्रतियोगिता के प्रति चेस खिलाड़ियों का अच्छा उत्साह देखने को मिला।प्रतियोगिता का बुधवार को प्रतियोगिता का समापन हुआ जिसमें Medical College Chamba के प्राचार्य डा. पंकज गुप्ता ने मुख्यातिथि के तौर पर शामिल होकर प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
जिला चंबा शतरंज एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव सूरी ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि एसोसिएशन का यह प्रयास है कि जिला चंबा में इस game को अधिक लोकप्रिय बनाया जाए ताकि इस खेल के क्षेत्र में जिला चंबा को अलग पहचान मिल सके। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को आयोजन किया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा नये खिलाड़ी सामने आए और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके।
डॉ. संजीव सूरी ने कहा कि राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल चम्बा में 29 दिसंबर को भी एक ओपन ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता सहित ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जनवरी माह में कुनिहार सोलन में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की फीस एसोसिएशन द्वारा ही वहन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : चंबा में चरस ले जाता बाइक चालक गिरफ्तार हुआ।
उन्होंने कहा कि हिमाचल शतरंज प्रतियोगिता ( Himachal Chess Competition 2025 ) में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि अंडर-19 रैपिड ओपन शतरंज प्रतियोगिता में शिवम ठाकुर ने पहला, जयश जसवाल ने दूसरा, अबद खान ने तीसरा, सक्षम सहगल ने चौथा और पायल ठाकुर ने पांचवा स्थान हासिल किया। वहीं श्रुति शर्मा और हनी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया।