एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट चंबा में चल रही केंद्रीय योजनाओं की राज्यपाल ने समीक्षा कर DC चंबा को यह आदेश दिए

चंबा, ( विनोद ): आकांक्षी जिला चंबा में राज्यपाल ने क्रियान्वित केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जिला प्रशासन के साथ समीक्षा की। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने जिले में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से हुए नुकसान के बाद राहत कार्यों का जायजा भी लिया और रेडक्रॉस एवं प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान की गतिविधियों की जानकारी ली।

 

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि प्राकृतिक दृष्टि से चम्बा बहुत खूबसूरत है और यहां की कला और संस्कृति भी काफी समृद्ध है। ऐतिहासिक महत्व का यह जिला होने के बावजूद नीति आयोग ने इसे ‘एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट’ की श्रेणी में शामिल है, जिस पर चिंता करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिला का हर अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यों और दायित्वों का अधिक समर्पण से निर्वहन करेगा तभी एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट से बाहर निकल पाएंगे।

 

 

ये भी पढ़ें: मिंजर मेला की पहली नाईट इन कलाकारों के नाम रही।

 

उन्होंने कहा कि हर योजनाओं के लिये पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है लेकिन कार्य की प्रगति दिखनी चाहिए। उन्होंने विभागों से अपने कार्यों का आकलन करने तथा अधिकारियों से क्षेत्रों में जाकर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित बनाने को कहा। राज्यपाल ने कहा कि जिला में सड़क नेटवर्क को और सुदृढ़ करने के लिए वैकल्पिक योजना पर कार्य किया जाना चाहिए तथा विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को भेजी जानी चाहिये।

 

ये भी पढ़ें: बेरहमी के साथ रोंदी जा रही चंबा की ऐतिहासिक धरोहर।

 

उन्होंने उपायुक्त को सड़क संबंधी एक रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष के मध्यम से तैयार कर उन्हें प्रेषित करने को कहा। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर वह केंद्रीय मंत्री से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र को अधिक विस्तार देने के लिये अच्छी सड़कें होना जरूरी है। इस अवसर पर चंबा विधायक नीरज नैयर ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने राज्यपाल का स्वागत किया। राज्यपाल के सचिव संदीप कदम तथा पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव विभिन्न भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें: ऐतिहासिक मिंजर मेला विधिवत रूप से शुरू।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *