चंबा, ( विनोद ): आकांक्षी जिला चंबा में राज्यपाल ने क्रियान्वित केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जिला प्रशासन के साथ समीक्षा की। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने जिले में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से हुए नुकसान के बाद राहत कार्यों का जायजा भी लिया और रेडक्रॉस एवं प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान की गतिविधियों की जानकारी ली।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि प्राकृतिक दृष्टि से चम्बा बहुत खूबसूरत है और यहां की कला और संस्कृति भी काफी समृद्ध है। ऐतिहासिक महत्व का यह जिला होने के बावजूद नीति आयोग ने इसे ‘एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट’ की श्रेणी में शामिल है, जिस पर चिंता करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिला का हर अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यों और दायित्वों का अधिक समर्पण से निर्वहन करेगा तभी एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट से बाहर निकल पाएंगे।
ये भी पढ़ें: मिंजर मेला की पहली नाईट इन कलाकारों के नाम रही।
उन्होंने कहा कि हर योजनाओं के लिये पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है लेकिन कार्य की प्रगति दिखनी चाहिए। उन्होंने विभागों से अपने कार्यों का आकलन करने तथा अधिकारियों से क्षेत्रों में जाकर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित बनाने को कहा। राज्यपाल ने कहा कि जिला में सड़क नेटवर्क को और सुदृढ़ करने के लिए वैकल्पिक योजना पर कार्य किया जाना चाहिए तथा विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को भेजी जानी चाहिये।
ये भी पढ़ें: बेरहमी के साथ रोंदी जा रही चंबा की ऐतिहासिक धरोहर।