चंबा में 18 को कैंपस इंटरव्यू आयोजित होगा,वेतनमान हजारों में

चंबा, (विनोद): जिला चंबा में कैंपस इंटरव्यू आयोजित होने जा रहा है। जिसके माध्यम से जिला चंबा में बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। 18 अप्रैल को आयोजित होने जा रहें इस कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से ऑटो इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड कंपनी साक्षात्कार लेने जा रही है। चयनित होने वाले को 16 से 18 हजार रुपए तक मासिक वेतन मिलेगा।
 
जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि 18 अप्रैल को जिला रोजगार कार्यालय (मॉडल करियर सेंटर) चंबा में निजी कंपनी ऐलन ऑटो इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर सी 116 मोहाली पंजाब द्वारा टर्नर फिटर, मैकेनिस्ट और सीएनसी ऑपरेटर मोहाली पंजाब में विभिन्न पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें: स्वस्थ रहने को दौड़ा चंबा।

 

आवेदन की पात्रता
उन्होंने बताया कि इस कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने वालों के लिए शैक्षणिक योग्यता  दसवीं व जमा-2 सहित आईटीआई रखी गई है तो साथ ही आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित युवाओं को प्रतिमाह 16000 से 18000 रुपये वेतन के अलावा सीटीसी भी दिए जाएंगे। जो भी इच्छुक आवेदक इस साक्षात्कार में भाग लेना चाहता है वह अपनी शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और अपना बायोडाटा लेकर 18 अप्रैल की सुबह 11 बजे उपरोक्त कार्यालय परिसर पधारे।

 

ये भी पढ़ें: जिलास्तरीय हिमाचल दिवस पर यह रहेंगे मुख्यातिथि।

 

 

कोविड नियमों का पालन जरुरी

 

उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी आवेदक सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग करेंगे तो साथ ही भीड़ न करें तथा एक समय में एक ही आवेदक साक्षात्कार के लिए अंदर आएगा। उन्होंने कहा कि इस कैंपस इंटरव्यू में कोविड नियमों की पूरी तरह से पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आवेदक इसे पूरी तरह से अमलीजामा पहनाने में अपना सहयोग करेंगे।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *