हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने शनिवार को पांगी में आयोजित परियोजना सलाहकार समिति (PAC) की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जानकारी दी गई कि सोलर फेंसिंग योजना से पांगी क्षेत्र के 15 किसान लाभान्वित हुए हैं। मंत्री ने बजट, मनरेगा रोजगार, पंचायत भवन निर्माण, जलापूर्ति और शिक्षा सुधार के निर्देश दिए।
Pangi PAC meeting पांगी परियोजना सलाहकार समिति बैठक
चंबा, ( विनोद ) : हिमाचल राजस्व, बागवानी और जनजातीय विकास मंत्री जगत नेगी ने पांगी उपमंडल के किलाड़ में Pangi PAC meeting (परियोजना सलाहकार समिति) की अध्यक्षता की। बैठक में स्थानीय विधायक डॉ. जनक राज, विभागीय अधिकारी और गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।
सोलर फेसिंग योजना और किसान लाभ
बैठक में बताया गया कि सोलर फेसिंग योजना में अब तक 25 लाख रुपये खर्च किए गए और 15 किसान लाभांवित हुए। इसके साथ ही धरती आभा कार्यक्रम के तहत 18 जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। Pangi PAC meeting में हिमाचल कैबिनेट मंत्री जगत नेगी ने बैठक में मौजूद विभागों को निर्देश दिए कि बजट का समय पर और गुणवत्तापूर्ण उपयोग करें।
ये भी पढ़ें : महिला के वायरल वीडियो से विवाद खड़ा हुआ।
पांगी में मनरेगा के तहत रोजगार सुनिश्चित करने के साथ पंचायत भवन निर्माण और लोक निर्माण ठेकों में देरी रोकें के साथ मिंधल माता मंदिर के लिए जलापूर्ति योजना शीघ्र शुरू करने की बात कही। विद्यालयों में शिक्षक उपस्थिति सुनिश्चित बनाने की भी बात कही। बैठक का संचालन उपमंडल अधिकारी रमन घरसंगी ने किया। सभी विभागों और सदस्यों ने निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें : जिला चम्बा में भाजपा की युवा ब्रिगेड तैयार।

Chamba Ki Awaj 









