Forest department Chamba : चंबा में वन विभाग ने वनकाटुओं पर शिकंजा कस दिया है। चुराह क्षेत्र के दयोला व भगेई वीट में 3 वन काटुओं को चेन पावर शॉ संग पकड़ा। मौके से दो आरोपी फरार हो गए। आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम(IFA) के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई।
चंबा, ( विनोद ) : डीएफओ चंबा कृतज्ञ कुमार ने बताया कि वन मंडल चंबा के दायरे में आने वाली फॉरेस्ट बीट दियोला व भगेई में वन विभाग की टीम गश्त पर थी। गश्त के दौरान जंगल में तीन लोगों को एक चतुर्थ श्रेणी का अवैध पेड़ काटन(illegal felling) करते हुए पाया। वन विभाग की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए उनका पीछा किया।
गश्त टीम ने तीन लोगों को एक बड़ा पावर चेन कटर के साथ दबोचा,लेकिन दो अन्य लोग मौके से फरार हो गए। आरोपियों की पहचान कर ली गई है वे दियोला के रहने वाले है। डीएफओ चंबा कृतज्ञ कुमार IFS ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के दौरान व उनका पीछा करने के दौरान दियोला वीट का वन रक्षक सुदेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल वन रक्षक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर(Fine) कर दिया गया। वन मंडलाधिकारी चंबा ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से बरामद पावर चैन आरा की कीमत 50 से 60 हजार रुपए होने का अनुमान है। यह आरा इतना बड़ा है कि इसमें 40mm का ब्लेड लगा हुआ है।
ये भी पढ़ें : चंबा में चुराह के दो युवक गिरफ्तार हुए।
dfo chamba ने बताया कि फरार लोगों की पहचान कर ली गई है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई जिसके तहत 28 हजार 479 रुपए का जुर्माना किया गया। आरा वन विभाग के पास ही कब्जे में रहेगा।