चंबा में आग की भेंट 2 मंजिला मकान चढ़ा,लाखों की संपत्ति जली

चंबा, ( विनोद ): चंबा में आग (Fire) की भेंट 2 मंजिला मकान चढ़ा। आग की घटना में लाखों का नुक्सान हुआ। राहत की बात यह रही है कि इस आग की घटना में किसी प्रकार का जानी नुक्सान नहीं हुआ। आग लगने की घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम चंबा अरुण शर्मा व तहसीलदार सुनील कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अग्निशमन दमकल सहित स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की जिसके चलते आग को फैलने से रोक लिया गया।

 

घनी आबादी वाले इस मोहल्ला में मौजूद अन्य मकानों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर को नगर परिषद चंबा के वार्ड जुलाहकड़ी के मोहल्ला लोअर जुलाहकड़ी के ललजीत सिंह पुत्र केसर सिंह के दो मंजिला पुराने मकान में उस वक्त आग लगी जब घर पर कोई मौजूद नहीं था। 

 

बताया जाता है कि ललजीत सिंह अपने परिवार के साथ अपने नये मकान में रहता है। इस वजह से आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया। आग लगने की वजह से मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया क्योंकि जिस मकान को आग ने अपनी चपेट में लिया था उसके साथ ही कई अन्य मकान सटे हुए थे। 

 

ये भी पढ़ें: तीन बेजुवान जलकर राख।

 

 

अग्निशमन विभाग का सराहनीय कार्य

आग की चपेट में अन्य मकानों के आने का खतरा पैदा हो गया था लेकिन समय रहते स्थानीय लोगों ने अग्निशमन को इस घटना बारे सूचित किया। समय रहते अग्निशमन विभाग के दो बड़े फायर टेंडर व दो छोटे वाहनों सहित अग्निशमन दस्ता (fire brigade) घटना स्थल पर पहुंचा। 
ये भी पढ़ें: दो मकान आग की भेंट चढ़े।

 

 

SDM ने मौके का जायजा लिया

स्थानीय लोगों की मदद से आग को फैलने से रोका गया और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाने में सफलता पाई लेकिन तब तक दो मंजिला मकान पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था। SDM चंबा अरुण शर्मा व तहसीलदार चंबा सुनील कुमार ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित परिवार को फौरी आर्थिक राहत राशि जारी करने की बात कही।

 

ये भी पढ़ें: शॉट शर्किट से आग लगी, लाखों का नुक्सान।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *