fire: 3 कमरों का मकान जला

चंबा,(विनोद): जिला चंबा के डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली भजोत्रा पंचायत में एक मकान (fire) आग की भेंट चढ़ा। आग की इस घटना में लाखों का नुक्सान हुआ है। प्रभावित महिला विधवा बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को अब बीना देवी पत्नी विधवा श्याम लाल निवासी गांव मनोगा अपने परिवार के साथ किचन में खाना खा रहें थी तो अचानक से घर में धुआ उठता हुआ देखा। इससे पहले की कोई कुछ समक्ष पाता देखते ही देखते आग ने बीना देवी के दो कमरों व एक हॉल वाले मकान को पूरी तरह से अपनी लपटों की चपेट में ले लिया।
जैसे ही ग्रामीणों को इस घटना के बारे में पता चला तो वे दौड़ते हुए घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने अपने स्तर पर आग को बुझाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मकान पूरी तरह से लकड़ी का बना हुआ था जिस कारण देखते ही देखते वह आग की भेंट चढ़ गया।
आग बुझाने के लिए लोग फायर ब्रिगेड़ की मदद नहीं ले सके क्योंकि यह गांव अभी तक सड़क से अछूता है। ऐसे में फायर ब्रिगेड़ भी चाहते हुए ग्रामीणों की मदद नहीं कर पाती है। इस गांव में मोबाइल सिगन्ल नहीं होने की वजह से गांव वाले रात को इस घटना के बारे में उपमंडल प्रशासन व पुलिस को सूचना भी नहीं दे पाए।
यही कारण रहा कि इस घटना के बारे में बुधवार सुबह उपमंडल प्रशासन को सूचित किया गया तो साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों को इस बारे जानकारी दी गई। सूचना मिलने पर बुधवार की सुबह नायब तहसीलदार व पुलिस टीम उक्त गांव पहुंची और प्रभावित परिवार से मुलाकात कर घटना के बारे में जानकारी हासिल की। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को फौरी आर्थिक राहत राशि जारी की गई।

जिला मार्केट कमेटी अध्यक्ष व डल्हौजी के भाजपा नेता डी.एस.ठाकुर ने कहा कि प्रभावित परिवार को उचित राहत राशि मुहैया करवाई जाएगी तो साथ ही हर संभव सहायता भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वन विभाग को शीघ्र प्रभावित परिवार को इमारती लकड़ी देने के लिए भी कहा जाएगा।