हिमाचल बीजेपी विधायक हंसराज पर मामला दर्ज, न्यूड फोटो भेजन की चैट के साथ अन्य गंभीर आरोप लगे

sensation FIR lodged against Himachal MLA

FIR lodged against Himachal MLA : हिमाचल BJP MLA हंसराज पर FIR दर्ज हुई। बीजेपी बूथ अध्यक्ष की लड़की ने विधायक पर चैट करके न्यूड फोटो भेजने की बात कहने का आरोप लगाया। महिला पुलिस थाना चंबा में विधायक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ।

चंबा, ( विनोद ) : चुराह के भाजपा विधायक हंसराज के सितारे एक बार फिर गर्दिश में नजर आ रहे है। भाजपा विधायक के खिलाफ बीजेपी बूथ अध्यक्ष की बेटी ने गंभीर आरोप लगाए है। महिला पुलिस थाना चंबा ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। उधर इस मामले पर बीजेपी विधायक का ब्यान आने का इंतजार है।

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता 20 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि विधायक ने उसे चैट करने अपनी न्यूड फोटो भेजने को कहा। यही नहीं विधायक को जब भी काम बताया तो उसने कहा कि पहले वह उससे मिले और वह जो कहेगा वह करना होगा, तभी उसका काम होगा। युवती की शिकायत में यह भी कहा गया है कि उसके पास दो फोन है जिसमें से एक फोन को उसके समर्थकों ने सबूत मिटाने के उद्देश्य से तोड़ दिया। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा है कि उसे चैट(chat) डिलिट करने की धमकी भी दी गई।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि जो नेता लोग यह बोलते हैं कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं और दूसरी तरफ बेटी को ही प्रताडित करते हैं। उसने कहा कि अगर वह चुप रही तो आगे गरीबों के साथ भी ऐसा होगा जो अपने काम करवाने जाते है। एफआईआर में लड़की की तरफ से यह संदेह जाताया गया कि ये लोग चैट डलीट करने के लिए कुछ भी कर सकते है। पुलिस ने युवती की शिकायत(Complaint) के आधार पर हिमाचल के भाजपा विधायक के खिलाफ भारतीय न्याय संहित की धारा 75 व 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें : भतीजे ने चाची को हवस का शिकार बनाया।

इस मामले के सामने आने के बाद अब कुछ लोग सोशल मीडिया पर अभी प्रतिक्रिया देने लगे है। चुराह के कांग्रेस नेता यशंवत खन्ना ने भी सोशल मीडिया में इस मामले पर बात की है। चूंकि यह मामला विधायक के साथ जुड़ा हुआ है इसलिए पुलिस इस मामले में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। यही वजह है कि अभी तक पुलिस की तरफ से कोई अधिकारिक तौर पर ब्यान नहीं आया है। उधर अभी तक भाजपा विधायक हंसराज ने भी इस मामले पर चुप्पी नहीं तोड़ी है। 

ये भी पढ़ें : जम्मू से चंबा पहुंचा मणिमहेश यात्रियों का पहला जत्था।