×
4:20 am, Saturday, 25 October 2025
गांव में शोक की लहर

fatal accident in Chamba : हिमाचल के चंबा जिले में सड़क हादसा, टिन शेड पर गिरी कार, ड्राइवर की मौत

crashed car

fatal car crash nikahju himachal : चंबा के निखाजू में सड़क हादसे में स्कूल टीचर की मौत हो गई। कार अनियंत्रित होकर शेड पर गिरी। अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की। कार दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।

चुराह (हिमाचल प्रदेश), ( विनोद ): हिमाचल प्रदेश के Chamba District के चुराह उपमंडल में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक शारीरिक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तरेला-बौंदेड़ी-मंगली सड़क मार्ग पर निखाजू ( Nikhaju )नामक स्थान पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे टिन शेड पर जा गिरी।

fatal car crash nikahju himachal

 

 

 

मृत अध्यापक की पहचान

हादसे में 51 वर्षीय शिक्षक खेम राज, निवासी डाकघर बौंदेड़ी, तहसील चुराह, गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से पुलिस को तुरंत सूचना दी गई। ग्रामीणों की सहायता से घायल अवस्था में मिले खेम राज को तत्काल तीसा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Chamba News

घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी पम्मी ने बताया कि रात लगभग 10 बजकर 45 मिनट पर तेज आवाज सुनाई दी। जब वह अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे, तो देखा कि एक सफेद रंग की कार मंडून निवासी लाल चंद के घर के पास टिन शेड पर गिरी हुई थी। कार के भीतर कोई नहीं था, लेकिन कुछ दूरी पर खेम राज बेहोश अवस्था में मिले।

ये भी पढ़ें : शीघ्र पांगी का अंधेरे से मिल जाएगा छूटकारा। 

कार हादसे बारे पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल कार चालक को तुरंत रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डियूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायल कार ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने हादसे की पुष्टि की और कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

प्रशासन ने Road Accident में मारे गए अध्यापक ( Physical Education Teacher ) के परिजनों को फौरी आर्थिक राहत राशि के तौर पर 25 हजार रुपए प्रदान किए। पुलिस का कहना है कि Car Accident की वजह क्या रही इसके बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मृत कार चालक के खिलाफ तेज रफ्तार व लापरवाही के साथ वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है और जांच(Police Investigation) जारी है।

ये भी पढ़ें : दर्दनाक हादसे में दो की जान गई।

About Author Information

vinod Kumar

Popular Post

चंबा में सड़क परियोजनाएं निर्माण को जल्द 554 करोड़ रुपए की स्वीकृत होंगी: सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज

गांव में शोक की लहर

fatal accident in Chamba : हिमाचल के चंबा जिले में सड़क हादसा, टिन शेड पर गिरी कार, ड्राइवर की मौत

Update Time : 09:07:53 am, Friday, 25 July 2025

fatal car crash nikahju himachal : चंबा के निखाजू में सड़क हादसे में स्कूल टीचर की मौत हो गई। कार अनियंत्रित होकर शेड पर गिरी। अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की। कार दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।

चुराह (हिमाचल प्रदेश), ( विनोद ): हिमाचल प्रदेश के Chamba District के चुराह उपमंडल में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक शारीरिक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तरेला-बौंदेड़ी-मंगली सड़क मार्ग पर निखाजू ( Nikhaju )नामक स्थान पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे टिन शेड पर जा गिरी।

fatal car crash nikahju himachal

 

 

 

मृत अध्यापक की पहचान

हादसे में 51 वर्षीय शिक्षक खेम राज, निवासी डाकघर बौंदेड़ी, तहसील चुराह, गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से पुलिस को तुरंत सूचना दी गई। ग्रामीणों की सहायता से घायल अवस्था में मिले खेम राज को तत्काल तीसा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Chamba News

घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी पम्मी ने बताया कि रात लगभग 10 बजकर 45 मिनट पर तेज आवाज सुनाई दी। जब वह अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे, तो देखा कि एक सफेद रंग की कार मंडून निवासी लाल चंद के घर के पास टिन शेड पर गिरी हुई थी। कार के भीतर कोई नहीं था, लेकिन कुछ दूरी पर खेम राज बेहोश अवस्था में मिले।

ये भी पढ़ें : शीघ्र पांगी का अंधेरे से मिल जाएगा छूटकारा। 

कार हादसे बारे पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल कार चालक को तुरंत रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डियूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायल कार ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने हादसे की पुष्टि की और कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

प्रशासन ने Road Accident में मारे गए अध्यापक ( Physical Education Teacher ) के परिजनों को फौरी आर्थिक राहत राशि के तौर पर 25 हजार रुपए प्रदान किए। पुलिस का कहना है कि Car Accident की वजह क्या रही इसके बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मृत कार चालक के खिलाफ तेज रफ्तार व लापरवाही के साथ वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है और जांच(Police Investigation) जारी है।

ये भी पढ़ें : दर्दनाक हादसे में दो की जान गई।