EON Hyundai रावी नदी में गिरी, 3 की मौत

चंबा-भरमौर एनएच पर खड़ामुख में घटी दुर्घटना

 

भरमौर, (ममता ठाकुर): चंबा-भरमौर एनएच मार्ग पर EON Hyundai कार रावी नदी में गिरी। कार में सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया

 

जानकारी के अनुसार एक कार नंबर एचपी 46-2190 में सवार होकर तीन लोग जा रहें थे तो खड़ामुख-होली मार्ग पर कार अचानक से अनियंत्रित होकर रावी में जा गिरी। यह कार दुर्घटना शनिवार शाम करीब 6 बजे घटी। कार में सवार तीनों लोग कार सहित रावी नदी में जा गिरी। इस वजह से शाम तक उनके शव नहीं मिल पाए थे।
रविवार को पुलिस ने शवों को तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने कार में सवार तीनों लोगों के शव बरामद करने में सफलता हासिल की। मृतकों की पहचान 32 वर्षीय विक्रमजीत पुत्र गोपाल सिंह निवासी गांव उल्लांसा तहसील होली, 28 वर्षीय कमलदेव पुत्र जगदीश निवासी गांव उल्लांसा व 30 वर्षीय प्यार चंद पुत्र प्रीतो निवासी गांव सुलाखर तहसील होली के रूप में की गई।

 

एडीएम भरमौर संजय धीमान ने बताया कि प्रभावित परिवारों को तुरंत फौरी आर्थिक राहत राशि जारी करने के आदेश दे दिए गए है। भरमौर विधायक जिया लाल कपूर व पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने इस वाहन दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।

 

शवों को तलाशने के लिए स्थानीय टैक्सी चालकों ने भी पुलिस व प्रशासन का भरपूर साथ दिया। लगभर पूरी रात शवों को तलाशने का प्रयास किया जाता रहा लेकिन रविवार की सुबह करीब 8 बजे शवों को बरामद किया गया।

प्रथम दृष्टि में यह मामला वाहनन चालक की लापरवाही व तेज रफ्तार से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। पुलिस ने कार दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। उधर इस कार हादसे से भरमौर घाटी में शोक की लहर दौड़ गई है।