due to falling in Ravi river in Chamba : रविवार को जिला चंबा में एक दुखद दुर्घटना घटी जिसमें एक व्यक्ति की रावी नदी में गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पुलिस कार्रवाई अमल में लाई।
चंबा, ( विनोद ): भरमौर की life line कहे जाने वाले पठानकोट चंबा भरमौर नेशनल हाईवे पर दुर्गेठी के पास धाई देवी में एक व्यक्ति की रावी नदी गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाल कब्जे में लिया। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक उक्त व्यक्ति क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य में लगा था। मृतक व्यक्ति अपने साथियों सहित पिछले कल यानी शनिवार को काम समाप्त होने के बाद अपने क्वार्टर की तरफ जा रहा थे। रास्ते से गुजरते हुए अचानक पैर फिसलने की वजह से सड़क से नीचे रावी नदी में जा गिरा, मगर उसके साथियों को कोई भी भनक नहीं लगी।
उसके साथियों ने जब कमरे में जाकर देखा तो साथी के वहां न होने पर उसकी तलाश शुरू की जिसके चलते जगह-जगह तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं चला। रविवार दोपहर बाद कुछ स्थानीय लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति रावी नदी के किनारे गिरा हुआ था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी।
ये भी पढ़ें : जिला चंबा की इस बेटी ने राष्ट्रीय स्तर पर किया कमाल।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अग्निशमन विभाग की टीम बलिराम की अगुवाई में शव नदी से बाहर निकाले में जुटी। काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई अमल में लाई। पुलिस जांच पड़ताल में मृतक की पहचान चीनू सरैन निवासी गांव ततैरिया डाकघर डमरु हाट तहसील गोंडा झारखंड के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भरमौर रख दिया है जहां सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: 20 वर्षीय युवती ने रावी नदी में कूद कर आत्महत्या की।