×
5:55 pm, Monday, 13 October 2025
नशे के हॉटस्पॉट स्थानों पर त्वरित एक्शन होगा

नशा मुक्त भारत अभियान: चंबा में नशे पर कड़ा प्रहार की तैयारी

symbolic

चंबा में नशे पर कड़ा प्रहार करने की तैयारी में प्रशासन जुटा। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। चंबा में नशे के हॉटस्पॉट स्थानों पर त्वरित एक्शन और जागरूकता सामग्री तैयार करने को समिति गठित होगी।

 

चंबा, ( विनोद ): नशा मुक्त भारत(drug free india) अभियान को प्रभावी बनाने के लिए चंबा डीसी मुकेश रेपस्वाल ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नशे के हानिकारक प्रभावों के प्रति जनता और युवाओं में जागरूकता(awareness) बढ़ाना अत्यंत जरूरी है।

drug free chamba बनाने की कवायद

अक्टूबर तक जिले के सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों की सहभागिता से नशा विरोधी जागरूकता सामग्री तैयार करने के लिए समिति गठित करने के भी निर्देश दिए। ताकि drug free chamba का लक्ष्य हासिल किया जा सके।

इसके साथ ही, युवाओं को ‘ड्रग चैंपियन’ के रूप में चुनने और अधिकारियों के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का भी आदेश दिया गया, ताकि अभियान की रिपोर्टिंग और समन्वय अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

ये भी पढ़ें : यहां जुटाया 150 किलो प्लास्टिक कचरा।

15 अक्तूबर तक तंबाकू उत्पादों के खुदरा पंजीकरण पूरा करें

उपायुक्त ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि 15 अक्टूबर तक अपने क्षेत्र में तंबाकू उत्पाद अधिनियम के तहत सिगरेट, बीड़ी और अन्य तंबाकू उत्पादों के खुदरा पंजीकरण( retail registration ) पूरा करें और खुले में बिक्री पर प्रतिबंध सुनिश्चित करें। नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

drug free chamba चंबा को लेकर प्रशासन समय-समय पर बैठक करता है। इसी का प्रमाण है कि बीते कुछ महिनों के दौरान जिला चंबा में अवैध ड्रग ट्रेड (drug trade) के आरोप में कई दुकानदारों व लोगों के खिलाफ strict action लिया गया है। 

ये भी पढ़ें: जिला चंबा में आखिर ऐसा कब तक चलेगा?

About Author Information

vinod Kumar

चंबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हेरोइन सहित दो युवक गिरफ्तार, NDPS एक्ट का मामला दर्ज

नशे के हॉटस्पॉट स्थानों पर त्वरित एक्शन होगा

नशा मुक्त भारत अभियान: चंबा में नशे पर कड़ा प्रहार की तैयारी

Update Time : 08:45:16 pm, Friday, 26 September 2025

चंबा में नशे पर कड़ा प्रहार करने की तैयारी में प्रशासन जुटा। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। चंबा में नशे के हॉटस्पॉट स्थानों पर त्वरित एक्शन और जागरूकता सामग्री तैयार करने को समिति गठित होगी।

 

चंबा, ( विनोद ): नशा मुक्त भारत(drug free india) अभियान को प्रभावी बनाने के लिए चंबा डीसी मुकेश रेपस्वाल ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नशे के हानिकारक प्रभावों के प्रति जनता और युवाओं में जागरूकता(awareness) बढ़ाना अत्यंत जरूरी है।

drug free chamba बनाने की कवायद

अक्टूबर तक जिले के सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों की सहभागिता से नशा विरोधी जागरूकता सामग्री तैयार करने के लिए समिति गठित करने के भी निर्देश दिए। ताकि drug free chamba का लक्ष्य हासिल किया जा सके।

इसके साथ ही, युवाओं को ‘ड्रग चैंपियन’ के रूप में चुनने और अधिकारियों के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का भी आदेश दिया गया, ताकि अभियान की रिपोर्टिंग और समन्वय अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

ये भी पढ़ें : यहां जुटाया 150 किलो प्लास्टिक कचरा।

15 अक्तूबर तक तंबाकू उत्पादों के खुदरा पंजीकरण पूरा करें

उपायुक्त ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि 15 अक्टूबर तक अपने क्षेत्र में तंबाकू उत्पाद अधिनियम के तहत सिगरेट, बीड़ी और अन्य तंबाकू उत्पादों के खुदरा पंजीकरण( retail registration ) पूरा करें और खुले में बिक्री पर प्रतिबंध सुनिश्चित करें। नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

drug free chamba चंबा को लेकर प्रशासन समय-समय पर बैठक करता है। इसी का प्रमाण है कि बीते कुछ महिनों के दौरान जिला चंबा में अवैध ड्रग ट्रेड (drug trade) के आरोप में कई दुकानदारों व लोगों के खिलाफ strict action लिया गया है। 

ये भी पढ़ें: जिला चंबा में आखिर ऐसा कब तक चलेगा?