Manimahesh visits : मणिमहेश यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में है। मणिमहेश यात्रा की तैयारियों की जायजा लेने को डीसी चंबा मुकेश रेपस्वाल शुक्रवार सुबह पहली हवाई उड़ान से भरमौर से गौरीकुंड को रवाना हुए। अधिकारियों की टीम के साथ वह तैयारियों का जायजा लेंगे।
चंबा, ( विनोद ) : 26 अगस्त यानी जन्माष्टमी से मणिमहेश यात्रा अधिकारी रूप से शुरू हो जाएगी जो कि अगले माह की 11 सितंबर यानी राधा अष्टमी के दिन तक जारी रहेेगा। इस यात्रा में आने वाले लाखों शिव भक्तों के लिए श्री मणिमहेश ट्रस्ट व भरमौर प्रशासन तैयारियों को अंजाम दे रहा है।
इन तैयारियों में कोई कमी तो नहीं है इस बात को देखने और यात्रा(yatra) की व्यवस्था को जांचने के लिए चंबा डीसी मुकेश रेपसवाल शुक्रवार की मणिमहेश के लिए रवाना हुए। इस दौरे में एसपी चंबा अभिषेक यादव, एडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा, अधिशासी अभियंता लोनिवि मंडल भरमौर मीत शर्मा सहित अन्य अधिकारी उनके साथ शामिल है।
जानकारी के अनुसार उपायुक्त चंबा शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे भरमौर से मणिमहेश गौरीकुंड(Gaurikund) के लिए होने वाली पहली हवाई उड़ान(flight) के माध्यम से मणिमहेश को रवाना हुए। गौरीकुंड से मणिमहेश डल तक के आगे का पैदल सफर तय करेंगे। मणिमहेश डल झील पर श्रद्धालुओं के रुकने के लिए सरकारी तौर पर की गई व्यवस्था, स्वास्थ्य उपचार के साथ जलाने के लिए लकड़ी व पेयजल सुविधा का जायजा लेंगे।
मणिमहेश से पैदल वापसी करेंगे डीसी चंबा
मणिमहेश डल में मौजूद शिव मंदिर में उपायुक्त चंबा पूर्जा अर्चना के बाद वह हड़सर के लिए पैदल रवाना होंगे। मणिमहेश डल से हड़सर के बीच यात्रियों के लिए की गई पैदल रास्ते की व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था, पेयजल, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था का जायजा लेंगे।
ये भी पढ़ें : डीसी चंबा का कड़ा रुख, ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने को कहा।
गौरीकुंड में महिलाओं के लिए स्नान की उचित व्यवस्था के साथ धनछो में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा की गई व्यवस्था और डल से हड़सर तक आपात स्थिति से निपटने के लिए की गई व्यवस्था के बारे में जानकारी लेंगे। हड़सर से डल तक विभिन्न सेक्टरों की व्यवस्था बारे सेक्टर अधिकारियों से चर्चा करेंगे। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल पहली बार मणिमहेश यात्रा व्यवस्था का जायजा इस दौरे के माध्यम से लेकर वस्तुस्थिति से रूबरू होंगे।