Damtal Crime: देवभूमि हिमाचल में पंजाब बाइक राइडर से नशीला पदार्थ की बड़ी खेप पकड़ी गई है। जिला कांगड़ा में नशे के सौदागर गैरकानूनी नशे के कारोबार को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है।
कांगड़ा, (ब्यूरो): हिमाचल पुलिस ने हेरोइन(Chitta) बरामद करने के मामले में कथित तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस थाना डमटाल जिला कांगड़ा में दर्ज किया। पुलिस मामले से जुड़ी अन्य जानकारी हासिल करने को आरोपी से पूछताछ करने में जुटी।
जानकारी के अनुसार हिमाचल पुलिस के ANTF को गुप्त सूचना मिली की एक हीरो क्रिजमा नंबर पीबी-02सीबी 1716 हिल टॉप मंदिर डमटाल के पास खड़ा है और एक व्यक्ति बैठा हुआ है। बाइक सवार के पास बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ होने की संभावना है।
सूचना मिलते ही पुलिस यूनिट कांगड़ा प्रभारी एएसआई करतार सिंह,मुख्य आरक्षी राॅकी कुमार, एचएससी मनोहर लाल, एचएचसी संजय कुमार तुरंत उक्त स्थान पर पहुंचे तो वहां उन्होंने मोटरसाइकिल खड़ा पाया।
ये भी पढ़ें : 6 फरवरी को जिला चंबा में जनसमस्याओं पर होगा मंथन।
शका के आधार पर बाइक पर बैठे व्यक्ति व मोटरसाइकिल की गहनता के साथ तलाशी ली तो पुलिस को कब्जे से 29.30 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी की पहचान गुरदीप राज पुत्र जगदीश राज निवासी एन.एच. 451/2 गुरदुआरा गली, नागल कोटली जिला गुरदापुर पंजाब के खिलाफ NDPS ACT की धारा 21, 25, 61 व 85 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने बाइक को भी अपने कब्जे में लिया है।
ये भी पढ़ें : सुक्खू के इस कदम से जिला चंबा को लाभ होगा।