×
2:52 am, Friday, 4 April 2025

Dalhousie News : वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने कमर कसी, 48 घंटों में दर्जनों वाहनों के चालान काटे

डलहौजी पुलिस वाहनों की जांच करती हुई।

Dalhousie Police : वाहन दुर्घटनाओं में यातायात नियमों की अनदेखी का सबसे अहम रोल रहता है। जिला चंबा में आए दिन कोई न कोई वाहन दुर्घटना घटती रहती है। ऐसी दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को डल्हौजी पुलिस ने कमर कसी है।

बनीखेत, ( रणजीत ): भरमौर-चंबा-पठानकोट एनएच पर पुलिस जगह-जगह नाके लगाकर वाहन चलाते समय यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ चालान काटने का अभियान को अंजाम दे रही है। डल्हौजी पुलिस ने विगत दो दिनों में 83 हजार 100 रुपए के चालान काटे। वहीं 45 मामले माननीय अदालत में भेजे।

यातायात नियमों बारे बताया

इस प्रक्रिया को पुलिस थाना प्रभारी डल्हौजी जगबीर सिंह की अगुवाई में अंजाम दिया गया। पुलिस ने मौके पर वाहन चालकों को यातायात नियमों के महत्व के साथ पहाड़ों की सर्पीली सड़कों में वाहन चलाने को लेकर बरती जाने वाली आवश्यक सतर्कता बारे भी जागरूक किया।

पुलिस ने पंजाब से सब्जी लेकर आ रहे वाहनों की जांच की तो पाया कि कुछ वाहनों में सब्जियों को प्रतिबन्धित पॉलीथीन बैग में भर कर लाया गया है। पुलिस ने ऐस दो वाहनों के चालान काटे। एसएचओ डल्हौजी ने बताया कि प्रतिबंधित पॉलीथिन पर 500 से 25000 रुपए तक का जुर्माना करने का प्रावधान मौजूद है।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

Dalhousie News : वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने कमर कसी, 48 घंटों में दर्जनों वाहनों के चालान काटे

Update Time : 08:04:20 pm, Monday, 12 February 2024

Dalhousie Police : वाहन दुर्घटनाओं में यातायात नियमों की अनदेखी का सबसे अहम रोल रहता है। जिला चंबा में आए दिन कोई न कोई वाहन दुर्घटना घटती रहती है। ऐसी दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को डल्हौजी पुलिस ने कमर कसी है।

बनीखेत, ( रणजीत ): भरमौर-चंबा-पठानकोट एनएच पर पुलिस जगह-जगह नाके लगाकर वाहन चलाते समय यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ चालान काटने का अभियान को अंजाम दे रही है। डल्हौजी पुलिस ने विगत दो दिनों में 83 हजार 100 रुपए के चालान काटे। वहीं 45 मामले माननीय अदालत में भेजे।

यातायात नियमों बारे बताया

इस प्रक्रिया को पुलिस थाना प्रभारी डल्हौजी जगबीर सिंह की अगुवाई में अंजाम दिया गया। पुलिस ने मौके पर वाहन चालकों को यातायात नियमों के महत्व के साथ पहाड़ों की सर्पीली सड़कों में वाहन चलाने को लेकर बरती जाने वाली आवश्यक सतर्कता बारे भी जागरूक किया।

पुलिस ने पंजाब से सब्जी लेकर आ रहे वाहनों की जांच की तो पाया कि कुछ वाहनों में सब्जियों को प्रतिबन्धित पॉलीथीन बैग में भर कर लाया गया है। पुलिस ने ऐस दो वाहनों के चालान काटे। एसएचओ डल्हौजी ने बताया कि प्रतिबंधित पॉलीथिन पर 500 से 25000 रुपए तक का जुर्माना करने का प्रावधान मौजूद है।

ये भी पढ़ें : दुकानदार ने उधार चुकाने को कहा तो सिर फोड़ दिया।