×
4:02 am, Thursday, 8 January 2026
चालाकी ने सलाखों के पीछे पहुंचाया

डल्हौजी-खजियार रोड पर पुलिस का शिकंजा, नए साल का पहला NDPS मामला सामने आया

  • Vinod Kumar
  • Update Time : 05:34:26 pm, Saturday, 3 January 2026
  • 1430

Chitta accused in police custody

Dalhousie chitta seizure के तहत डल्हौजी पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 13.72 ग्राम चिट्टा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

चंबा, ( विनोद ): नए साल की शुरुआत होते ही हिमाचल पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। जिला चंबा में बीते तीन दिनों के दौरान विभिन्न पुलिस थानों में नशा तस्करी से जुड़े मामलों में कार्रवाई की गई है।

इसी कड़ी में शनिवार को Dalhousie police टीम पुलिस थाना डल्हौजी प्रभारी इंस्पेक्टर जगवीर सिंह की अगुवाई में डल्हौजी–खजियार रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक सुनसान स्थान पर एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में नजर आया।

शंका होने पर पुलिस ने उसकी तरफ रूख किया तो उक्त व्यक्ति घबरा गया और उसने अपनी जेब से एक वस्तु निकालकर खुद से दूर फेंक दी। मुस्तैद पुलिस दल ने उसकी हरकत को भांपते हुए तुरंत उक्त वस्तु को उठाया और जांच की तो उसमें चिट्टा पाया गया।

पुलिस जांच को अंजाम देते हुए बरामद चिट्टे की मात्रा 13.72 पाई गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान विक्रम पुत्र सुखदेव, निवासी निजी मंगली, डाकघर रामगढ़, तहसील साहनेवाल, जिला लुधियाना (Punjab) के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना डल्हौजी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें : दुकानों पर छापा, दो दुकानें सील।

मामले की पुष्टि SP Chamba Vijay Saklani ने की। उन्होंने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है और पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है।

ये भी पढ़ें : हैलमेट लगाकर स्कूटी पर जा रही थी, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

About Author Information

vinod Kumar

ऐतिहासिक चंबा चौगान मरम्मत कार्य पर सवाल, पूर्व विधायक पवन नैयर ने जांच की मांग उठाई

चालाकी ने सलाखों के पीछे पहुंचाया

डल्हौजी-खजियार रोड पर पुलिस का शिकंजा, नए साल का पहला NDPS मामला सामने आया

Update Time : 05:34:26 pm, Saturday, 3 January 2026

Dalhousie chitta seizure के तहत डल्हौजी पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 13.72 ग्राम चिट्टा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

चंबा, ( विनोद ): नए साल की शुरुआत होते ही हिमाचल पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। जिला चंबा में बीते तीन दिनों के दौरान विभिन्न पुलिस थानों में नशा तस्करी से जुड़े मामलों में कार्रवाई की गई है।

इसी कड़ी में शनिवार को Dalhousie police टीम पुलिस थाना डल्हौजी प्रभारी इंस्पेक्टर जगवीर सिंह की अगुवाई में डल्हौजी–खजियार रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक सुनसान स्थान पर एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में नजर आया।

शंका होने पर पुलिस ने उसकी तरफ रूख किया तो उक्त व्यक्ति घबरा गया और उसने अपनी जेब से एक वस्तु निकालकर खुद से दूर फेंक दी। मुस्तैद पुलिस दल ने उसकी हरकत को भांपते हुए तुरंत उक्त वस्तु को उठाया और जांच की तो उसमें चिट्टा पाया गया।

पुलिस जांच को अंजाम देते हुए बरामद चिट्टे की मात्रा 13.72 पाई गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान विक्रम पुत्र सुखदेव, निवासी निजी मंगली, डाकघर रामगढ़, तहसील साहनेवाल, जिला लुधियाना (Punjab) के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना डल्हौजी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें : दुकानों पर छापा, दो दुकानें सील।

मामले की पुष्टि SP Chamba Vijay Saklani ने की। उन्होंने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है और पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है।

ये भी पढ़ें : हैलमेट लगाकर स्कूटी पर जा रही थी, पुलिस ने किया गिरफ्तार।