चंबा, ( विनोद ): नितिन महाजन डल्हौजी बार एसोसिएशन अध्यक्ष बने। सर्वसम्मनित से उन्हें चुना गया। सोमवार को एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें नितिन महाजन के नाम पर एसोसिएशन के सदस्यों ने आम सहमति की मोहर लगाकर इस पद का जिम्मा सौंपा।
इसके साथ ही कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। कार्यकारिणी में अधिवक्ता राकेश महाजन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ब्रिजिंद्र भारद्वाज उपप्रधान, आशीष शर्मा सचिव, दुष्यंत पुरी सहसचिव, बी.एस. बलोरिया कोषाध्यक्ष, अनिल वर्मा प्रेस सचिव व कुलदीप को लाइब्रेरियन पद का जिम्मा सौंपा गया।
ये भी पढ़ें: चंबा में फिर गाड़ी गिरी एक की जान गई।
इस मौके पर एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि अपने इस एक वर्ष के कार्यकाल में एसोसिएशन के सदस्यों को पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं को खुले आसमा तले बैठने के लिए मजबूर होना पड़ता है जिस कारण बारिश व सर्दियों के दिनों में उन्हें बेहद मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ये भी पढ़ें: भरमौर में मकान जला, लाखों का नुक्सान।
इस परेशानी से अधिवक्ताओं को निजात दिलाने के लिए चेंबर बनाने के लिए जिला प्रशासन व उपमंडल प्रशासन से धनराशि जारी करने का आग्रह किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यहां पार्किंग की सुविधा न होने के कारण अधिवक्ताओं को अपने वाहन यहां-वहां खड़े करने पड़ते है। इस समस्या को हल करवाने के लिए यह मामला नगर परिषद डल्हौजी के समक्ष रखा जाएगा। गौरतलब है कि नितिन महाजन उपाध्यक्ष पद पर 6 साल तो 5 साल तक महासचिव पद पर कार्य कर चुके है।