हिमाचल में कोविड कर्फ्यू को 7 जून तक बढ़ाने का निर्णय

सोमवार से शुक्रवार तक कोविड कर्फ्यू में दो घंटे की कटौती लागू रहेगी जिसके चलते सभी दुकानें सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी
चम्बा की आवाज, 29 मई (विनोद): हिमाचल में कोविड कर्फ्यू को 7 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया। शुक्रवार को प्रदेश कैबिनेट की आयोजित हुई बैठक में यह निणर्य लिया गया। बैठक में कोविड कर्फ्यू की सीमा में बढ़ौतरी करने के साथ प्रदेश के व्यापारी वर्ग को राहत पहुंचाते हुए कैबिनेट ने सोमवा से शुक्रवार तक पांच घंटों के लिए सभी दुकानों को खोलने का फैसला लिया। इस निर्णय के अनुसार अब सोमवार से शुक्रवार तक सभी दुकानें सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी। कोविड कर्फ्यू की शनिवार व रविवार को अलग व्यवस्था रहेगी। सरकार ने शुक्रवार को कोविड कर्फ्यू में कुछ रियायतों को इसलिए शामिल किया है क्योंकि काेविड कर्फ्यू लागू होने की वजह से प्रदेश में अब कोविड की रफ्तार कम हुई है।
नई व्यवस्था के साथ अब 7 जून की सुबह 6 बजे तक कोविड कर्फ्यू लागू रहेगा
प्रदेश की भाजपा सरकार ने शुक्रवार को जो निर्णय लिया है उसके अनुसार 31 मई की सुबह 6 बजे से 7 जून की सुबह 6 बजे तक प्रदेश में कोविड कर्फ्यू की नई व्यवस्था लागू रहेगी। नई व्यवस्था के अनुसार अब सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक सभी दुकानें खुली रहेंगी। शनिवार व रविवार के दिन सिर्फ जरुरी और रोजमर्रा के सामान की दुकानों को छोड़कर अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। सरकारी दफ्तरों की बात करे तो 31 मई से 30 प्रतिशत स्टॉफ के साथ यह खुल सकेंगे। सरकार ने यह निर्णय लिया है कि फिलहाल परिवहन सेवाएं आगामी आदेशों तक पूर्व की भांति बंद रहेंगी। शनिवार व रविवार को सिर्फ फार्मेसी, सब्जी, ब्रेड व रोजमर्रा के सामान की दुकानें और दूध उत्पादकों की बिक्री इन दो दिनों के दौरान सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही हो सकेगी।
यह सरकारी कार्यालय पूरे स्टॉफ सहित खुलेंगे
प्रदेश कैबिनेट ने यह भी निर्णय लिया कि जिन सरकारी कार्यालयों में चार या चार से कम कर्मचारी हैं वे पूरी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। लेकिन इससे अधिक कर्मचारियों की संख्या वाले कार्यालयों में 30 प्रतिशत स्टॉफ मौजूदगी दर्ज करवाएगा। संबन्धित विभाग के मुखिया रोस्टर निर्धारित करेंगे और गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिला और दिव्यांग कर्मियों को अभी वर्क फ्रॉम होम ही करना होगा। सरकार ने यह भी साफ किया है कि घर पर रहने वाले कर्मचारी को कभी भी कम समय में कार्यालय बुलाया जा सकता है। इसलिए ऐसे में वे मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे। शिक्षण संस्थानों व सार्वजनिक परिवहन खोलने सहित अन्य निर्णय पांच जून को आयोजित होने वाली बैठक तक के लिए टाल दिया गया है।
एक ही माह में तीसरी बार बढ़ी कोविड कर्फ्यू की अविध
गौर हो कि मई माह की 7 तारीख को सरकार ने प्रदेश में कोविड कर्फ्यू को 17 मई तक के लिए लागू किया था। 15 मई को कैबिनेट की बैठक में कोविड को लेकर प्रदेश की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए इस कर्फ्यू अवधि को 26 मई की सुबह 6 बजे तक बढ़ाने का निर्णय लिया। अब शुक्रवार को प्रदेश कैबिनेट की बैठक में इस कर्फ्यू अविध की समय सीमा को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है लेकिन सोमवार से कुछ रियायतें भी लागू हो जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *