तरवाई वाहन दुर्घटना किन कारणों से हुई 7 दिनों में चल जाएगा पता, जांच कमेटी गठित

चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के चुराह में हुई तरवाई वाहन दुर्घटना की जांच आदेश जारी हो गए। यह वाहन दुर्घटना किन कारणों से हुई, इसका सही पता अगले 7 दिनों में चल जाएगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि उपायुक्त चंबा ने चंबा-तीसा-पांगी मार्ग पर तरवाई के पास हुई सूमो दुर्घटना की जांच के लिए जांच कमेटी गठित कर दी।

 

यह जांच कमेटी एक सप्ताह में अपनी जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेगी। चंबा उपायुक्त अपूर्व देवगन ने शुक्रवार को चुराह उपमंडल का दौरा कर घटना स्थल का जायजा लेने के बाद यह आदेश दिए। उपमंडल चुराह के तहत तीसा-बैरागढ़ लिंक रोड पर तरवाई पुल के समीप वाहन दुर्घटना की जांच को गठित कमेटी की अध्यक्षता एसडीएम चुराह करेंगे।

 

जांच कमेटी निर्दिष्ट प्रारूप पर तत्काल गहन अध्ययन व जांच और विश्लेषण करने के उपरांत सात दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। गठित जांच कमेटी में सहायक अभियंता अभियांत्रिकी लोक निर्माण विभाग और पुलिस थाना प्रभारी तीसा को शामिल किया गया है। उपायुक्त अपूर्व देवगन और पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।

 

ये भी पढ़ें: चुराह में बड़ा वाहन हादसा,7 की मौत।

 

 उपायुक्त ने बताया कि वाहन दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 25 हजार और घायलों के परिजनों को 10 हजार रुपए की तत्काल राहत राशि प्रदान कर दी गई है। गौरतलब है कि तरवाई वाहन दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई जिसमें 6 पुलिस कर्मी व 1 स्थानीय नागरिक शामिल है जबिक चार लोग घायल हुई है जिसमें तीन पुलिस जवान व एक स्थानीय व्यक्ति है।

 

ये भी पढ़ें: इस काम को अंजाम देते हुए जान गई।