मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भरमौर को करोड़ों की सौगातें दी

कांग्रेस पर जमकर तीखें शब्दों के बाण छोड़ें कहा कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज

चंबा, ( विनोद ): CM Jairam Thakur ने भरमौर के लिल्ह में जनसभा के दौरान जहां विपक्ष पर जमकर शब्दों के तीखे बाण छोड़े तो साथ ही क्षेत्र को करोड़ों की सौगातें दी। उन्होंने इस मौके पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वह एक डूबता हुआ जहाज है और उसके अधिकांश नेता पार्टी छोड़ रहे हैं क्योंकि वे जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी एक भविष्यहीन, मुद्दाविहीन और नेतृत्वविहीन पार्टी है।

 

उन्होंने कहा कि देश की जनता ऐसी पार्टी को क्यों चुनें, जिसका राष्ट्रीय नेता गेहूं के आटे को लीटर में मापने की बात करता हो। प्रदेश के लोगों ने एक बार फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के एक युवा नेता का दावा है कि वीरभद्र सिंह जैसा बड़ा नेता भी सरकार को दोबारा सत्ता में नहीं ला सका, तो उनके जैसा आम आदमी इस उपलब्धि को कैसे हासिल कर सकता है। जय राम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों से ऐसे नेताओं को मुंहतोड़ जवाब देने का आग्रह किया है।

ये भी पढ़ें: कार में चिट्टा ले जाते युवक धरा।

 

मुख्यमंत्री ने साढ़े 12 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने भरमौर विधानसभा सभा क्षेत्र को 12.63 करोड़ रुपये लागत की 7 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण करके तोहफा दिया। इनमें 1.48 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रूणोकोठी का विज्ञान भवन, भरमौर में 76 लाख रुपये की लागत से निर्मित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, पांगी किलाड़ में 1.12 करोड़ रुपये की लागत का राम लीला मैदान मंच एवं स्टेडियम, किलाड़ में 97 लाख रुपये की लागत से निर्मित उपमण्डलीय आयुर्वेदिक अधिकारी आवास भवन, किलाड़ में 4 करोड़ रुपये की लागत से चिकित्सकों और कर्मचारियों के लिए निर्मित टाइप-3 आवास, रादी गांव के लिए 1.30 करोड़ रुपये की लागत की उठाऊ सिंचाई योजना और 3 करोड़ रुपये लागत की हड़सर मल निकासी योजना शामिल है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के इस नेता ने हाथ छोड़ कमल थामा।

 

71 करोड़ के 16 विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास:
मुख्यमंत्री ने 70.79 करोड़ रुपये लागत की 16 विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास भी किए। इनमें 7.30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली होली- उतराला सड़क, 7.88 करोड़ रुपये लागत की दुनाली-लिल्ह सड़क, 1 करोड़ रुपये लागत का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरी का भवन, 40 लाख रुपये की लागत की त्रिलोचन महादेव गांव की सड़क, नागरिक अस्पताल किलाड़ के कर्मचारियों के लिए 3.95 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले टाइप-2 आवास भवन, भरमौर व साथ लगते क्षेत्रों के लिए 17.82 करोड़ रुपये लागत की मल निकासी योजना, तहसील भरमौर के गरोला और साथ लगते गांव के लिए 19.18 करोड़ रुपये से बनने वाली मल निकासी योजना, 1.27 करोड़ रुपये लागत की जलापूर्ति योजना कुगती, 2.68 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ सिंचाई योजना गरोला का जीर्णोद्धार कार्य, गुवार्ड़ टिल्ला गांव के लिए 90 लाख रुपये से बनने वाली जलापूर्ति योजना, 1.57 करोड़ रुपये लागत की घरौंदा जलापूर्ति योेजना, होली उपमण्डल में 2.22 करोड़ रुपये की लागत का सहायक अभियन्ता कार्यालय भवन व आवास, 2.20 करोड़ रुपये की लागत से हटेढ़, सहाली जयारी और निया गांव के लिए बनने वाली जलापूर्ति योजना, लाहल में 1.06 करोड़ रुपये की लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना के लिए जीप योग्य सड़क, ग्राम पंचायत मैहला में 73 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सिंचाई योजना मैहला टिप्परी का सुधारीकरण कार्य और ग्राम पंचायत होली में 65 लाख रुपये की लागत से बनने वाली जलापूर्ति योजना शामिल है।

 

ये भी पढ़ें: चंबा शहर के दो युवक चरस ले जाते धरे।