cm के बाद अब आशा को आया धमकी भरा फोन

सोशल मीडिया के माध्यम से डल्हौजी विधायक एवं पूर्व पंजाब कांग्रेस प्रभारी आशा कुमारी ने देश-द्रोहियो को करारा जबाव दिया

बनीखेत, 3 अगस्त (मुकेश गोल्डी): cm जयराम ठाकुर के बाद अब डल्हौजी विधायक, पंजाब कांग्रेस की पूर्व प्रभारी आशा कुमारी को भी धमकी भरा फोन आया है। यह धमकी भरा फोन +442394313939 मोबाइल नंबर से आया। इस धमकी भरे फोनकॉल का आशा कुमारी ने अपने अंदाज में सोशल मीडिया के माध्मय से करारा जबाव देकर अपने तेवरों को साफ कर दिया है।

 

धमकी भरे फोन काॅल में यह कहा गया है कि अगर वह (आशा कुमारी) 15 अगस्त को तिरंगा फहराएंगी तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। इस बात की पुष्टि स्वयं आशा कुमारी ने अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से दी।
आशा कुमारी द्वारा देशद्रोहियों को सोशल मीडिया के माध्यम से दिया गया करारा जबाव। (1)

आशा कुमारी द्वारा देशद्रोहियों को सोशल मीडिया के माध्यम से दिया गया करारा जबाव। 

इस बारे में जब चंबा की आवाज ने डल्हौजी विधायक आशा कुमारी से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं ऐसी छोटी-मोटी धमकियों की परवाह नहीं करती हूं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के ऐसे महान पर्व पर मुझे तिरंगा फहराने के बदले अगर अपनी जान का भी बलिदान देना पड़े तो मैं पीछे नहीं हटूंगी।

 

आशा कुमारी ने कहा कि मैं देश द्रोहियों को दो टूक शब्दों में कह देना चाहती हूं यह देश कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एक है। इस देश के खिलाफ जो भी तिरछी नजर करेगा उसे मुंह की खानी पड़ेगी।

 

गौरतलब है कि इन दिनों खालीस्थान समर्थकों द्वारा राष्ट्र व राज्य स्तरीय नेताओं को जान से मारने की धमकी देने के मामले सामने आ रहें है। बीते रोज cm जयराम सहित भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस प्रकार की धमकियां दी गई। 
cm जयराम पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि वह किसी भी सूरत में आजादी के जश्न में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को फहराने से पीछे नहीं हटेंगे तो साथ ही cm को धमकियां देने वाले मामले को लेकर प्रदेश पुलिस भी पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है। 
इस मामले के बारे में एसपी चंबा अरूल कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि यह सारा मामला हमारी नजर में है। 15 अगस्त को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े कदम उठाए हैं। अतः सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। एसपी चंबा ने लोगों से अपील की है कि वह किसी तरह से भी घबराए नहीं। संयम बनाए रखें अपनी पुलिस एवं जिला प्रशासन पर विश्वास बनाए रखें। जिला पुलिस लोगों की सेवा व सुरक्षा के लिए हर पल सजग है।
ये भी पढ़े- इन नेताओं को भी मिली जान से मारने की धमकी।