चिट्टा सहित जिला का 21 वर्षीय युवक धरा

चिट्टा आरोपी को पुलिस ने अदालत के समक्ष पेश किया

चंबा, 4 जुलाई (विनोद): पुलिस ने चिट्टा सहित 21 वर्षीय युवक को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। 
पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जुटाने में जुट गई है। मामले की पुष्टि एस.पी.चंबा अरूल कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को रविवार अदालत के समक्ष पेश किया गया। पुलिस के आग्रह पर अदालत ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस द्वारा युवक से पकड़ा गया चिट्टा। फोटो चंबा की आवाज

पुलिस द्वारा युवक से पकड़ा गया चिट्टा। फोटो चंबा की आवाज

पुलिस रिमांड अवधि में पुलिस इस गैरकानूनी काम से संबन्धित अन्य महत्वूर्ण जानकारी जुटाने का प्रयास करेगी ताकि इस अपराध के खेल में और कौन-कौन शामिल हैं उनका पता लगाया जा सके। 

पुलिस सदर थाना चंबा में यह मामला उस दर्ज किया गया जब रविवार की अल सुबह करीब साढ़े 4 बजे मुख्य आरक्षी बलविंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी अरविंद थापा, एचएचजी कमल व सुनील तथा आरक्षी चालक अनकुंश ने खजियार-चंबा मार्ग पर ओबडी के पास नाका लगाया हुआ था।
आरोपी युवक ओवड़ी की तरफ से पैदल सुल्तानपुर की तरफ जा रहा था। नाके पर तैनात पुलिस दल ने जब उक्त युवक ने सामने पुलिस को पाकर वहां से भागने का प्रयास किया। उसकी इस संदिग्ध हरकत को देखते हुए नाके पर मुस्तैद इस पुलिस दल ने तुरंत आरोपी को धर दबौच लिया।
शक के आधार पर जब युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान 21 वर्षीय पंकज पुत्र राज कुमार निवासी गांव बासा तहसील भटियात के रूप में बताई। पुलिस ने शंका होने पर जब उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से पुलिस को 0.92 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की माने तो चिट्टा के इस मामले की तह तक जाने में वह जुट गई है।

ये भी पढ़ें-: खजियार में पुलिस की इस व्यवस्था को हर कोई सराह रहा।