10.63 ग्राम चिट्टा लेकर आए दो धरे

SNCC सैल कांगड़ा ने चिट्टा सहित

चंबा बस अड्डे पर धरा

चंबा, 2 अक्तूबर (विनोद): 10.63 ग्राम नशे का जहर चिट्टा लेकर पंजाब से चंबा आएइ दो लोगों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस थाना चंबा में इस दोनों के खिलाफ NDPS ACT के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को आज शनिवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। चंबा-अमृतसर के बीच नशे के इस कारोबार के कनैक्शन के रूप में पुलिस के हाथों एक महत्वपूर्ण कड़ी लगी है जिसके माध्यम से पुलिस नशे के इस जाल को तार-तार कर सकती है।

sncc कांगड़ा ने इस तरह बिछाया जाल

जानकारी के अनुसार राज्य मादक द्रव्य नियंत्रक सैल की लंबे समय से इन दोनों आरोपियों पर नजर थी। पुलिस के इस सैल के पास यह सूचना थी कि यह दोनों पिछले काफी समय से नशीला पदार्थ लेकर चंबा आ रहें है लेकिन हर बार यह किसी न किसी वजह से पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहे थे।
पुलिस के sncc द्वारा पकड़ा गया चिट्टा।

शुक्रवार रात को sncc द्वारा चंबा के बस अड्डे में पकड़ा गया चिट्टा।

इस तरह से SNCC कांगड़ा ने जाल बिछाया

शुक्रवार को जब इस सैल को एक बार फिर से उनके चंबा आने की सूचना मिली तो ASI करतार सिंह, HHC मोहम्मद असलम, मनोहर लाल व आरक्षी संजय कुमार ने इन्हें रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया। पठानकोट से चंबा को आने वाली बस में दोनों आरोपी सवार हुए तो इन पर पूरी नजर रखने के लिए hhc मनोहर भी बीच रास्ते में इस बस पर सवार हो गया लेकिन दोनों आरोपियों ने अपने सामान के बैग अपने से दूर रखे हुए थे जिस वजह से यह सैल उन्हें रंगे हाथों पकड़ने में खुद को सहज स्थिति में नहीं पा रहा था।
पंजाब से चिट्टा लेकर आए आरोपी sncc की टीम द्वारा चंबा बस अड्डे में धरे जाने के बाद अपना मुंह छिपाए बैठे

पंजाब से चिट्टा लेकर आए आरोपी sncc की टीम द्वारा चंबा बस अड्डे में धरे जाने के बाद अपना मुंह छिपाए बैठे

इसी के चलते इस पुलिस टीम ने एक-दूसरे के साथ संपर्क बनाए रखा। शाम को जब यह बस चंबा के मुख्य बस अड्डे पर पहुंची तो वहां पहले से ही करतार सिंह अपने दल के साथ मौजूद था। दोनों आरोपियों ने जब बस से उतरने के लिए बस में खुद से दूर रखे बैग को उठा कर बस से नीचे पांव रखा ही था कि इस पुलिस दल ने मनोहर का इशारा पाते ही दोनों आरोपियों को धर लिया।
उनके पास मौजूद सामान की जब तलाशी ली तो उसके कब्जे से पुलिस को 10.63 ग्राम चिट्टा बरामद किया। दोनों आरोपियों के से जब पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान मोहन पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी हाऊस नंबर 58 अमृतसर व सुभम पुत्र शाम कुमार हाऊस नंबर 56 अमृतसर के रूप में बताई। इसके बारे पुलिस थाना चंबा को जानकारी दी गई जिसके चलते मौके पर पुलिस सदर थाना चंबा की टीम ने पहुंच कर दोनों आरोपियों को अपने कब्जे में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया। मामले की पुष्टि करते हुए SP चंबा अरुल कुमार ने बताया कि पुलिस अब इस मामले से संबन्धित अन्य जानकारी हासिल करने का प्रयास करेगी। शनिवार को दोनों आरोपी अदालत में पेश किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें-  चरस सहित युवक धरा।