×
12:25 pm, Saturday, 13 September 2025

चंबा चाइल्डलाइन का आउटरीच कार्यक्रम,1098 टॉल फ्री बारे बताया

चंबा,( विनोद ): एजुकेशन सोसाइटी चंबा चाइल्डलाइन ने कुम्हारका पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र मनोग में आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान चाइल्डलाइन टीम सदस्य पंकज कुमार व विक्की द्वारा उपस्थित स्टाफ, बच्चों एवं महिलाओं को चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 की विस्तृत जानकारी दी।

 

टीम द्वारा 1098 मुफ्त फोन सेवा के माध्यम से अनाथ अर्ध-अनाथ, स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अति निर्धन, बाल विवाह से ग्रसित, बाल-मजदूरी से ग्रसित, छेड़छाड़ से पीड़ित व अन्य किसी भी कारण से शोषित बच्चों हेतु चाइल्ड लाइन के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

 

 

उपस्थित लोगों को पोक्सो अधिनियम के संबंध में भी जागरूक किया। लोगों को बताया गया कि यदि किसी के द्वारा नाबालिक बच्चों को बहलाया-फुसलाया जाता है तो इसे किसी भी रूप में नजर अंदाज न किया जाए। इसके साथ-साथ नशे की बुराई व सोशल मीडिया के लाभ व हानिकारक प्रभाव, बच्चों व गर्भवती महिलाओं हेतु उचित पोषण की आवश्यकता के बारे में भी गम्भीरता से चर्चा की गई।

 

ये भी पढ़ें: मौसम की सही जानकारी दे रहा यह।

 

 कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रजनी देवी सहायिका ममता देवी सहित 8 बच्चे व 9 महिलाऐं मौजूद रहीं। गौरतलब है कि चाइल्डलाइन चंबा समय-समय पर अपने जागरूकता कार्यक्रमों को स्कूलों सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित कर लोगों में जागरूकता का अलख जगाने में प्रयासरत रहती है।

 

ये भी पढ़ें: चंबा विधायक ने एक और सौगात दी।
About Author Information

VINOD KUMAR

Himachal News -चंबा में Jairam Thakur का Big Attack, कांग्रेस पर गंभीर आरोप

चंबा चाइल्डलाइन का आउटरीच कार्यक्रम,1098 टॉल फ्री बारे बताया

Update Time : 06:12:01 pm, Friday, 24 March 2023
चंबा,( विनोद ): एजुकेशन सोसाइटी चंबा चाइल्डलाइन ने कुम्हारका पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र मनोग में आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान चाइल्डलाइन टीम सदस्य पंकज कुमार व विक्की द्वारा उपस्थित स्टाफ, बच्चों एवं महिलाओं को चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 की विस्तृत जानकारी दी।

 

टीम द्वारा 1098 मुफ्त फोन सेवा के माध्यम से अनाथ अर्ध-अनाथ, स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अति निर्धन, बाल विवाह से ग्रसित, बाल-मजदूरी से ग्रसित, छेड़छाड़ से पीड़ित व अन्य किसी भी कारण से शोषित बच्चों हेतु चाइल्ड लाइन के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

 

 

उपस्थित लोगों को पोक्सो अधिनियम के संबंध में भी जागरूक किया। लोगों को बताया गया कि यदि किसी के द्वारा नाबालिक बच्चों को बहलाया-फुसलाया जाता है तो इसे किसी भी रूप में नजर अंदाज न किया जाए। इसके साथ-साथ नशे की बुराई व सोशल मीडिया के लाभ व हानिकारक प्रभाव, बच्चों व गर्भवती महिलाओं हेतु उचित पोषण की आवश्यकता के बारे में भी गम्भीरता से चर्चा की गई।

 

ये भी पढ़ें: मौसम की सही जानकारी दे रहा यह।

 

 कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रजनी देवी सहायिका ममता देवी सहित 8 बच्चे व 9 महिलाऐं मौजूद रहीं। गौरतलब है कि चाइल्डलाइन चंबा समय-समय पर अपने जागरूकता कार्यक्रमों को स्कूलों सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित कर लोगों में जागरूकता का अलख जगाने में प्रयासरत रहती है।

 

ये भी पढ़ें: चंबा विधायक ने एक और सौगात दी।