चंबा-तीसा मार्ग पर 416 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार, आरोपी चुराह का रहने वाला
-
Chamba Ki Awaj
-
Update Time :
04:50:21 pm, Friday, 24 November 2023
- 142
हिमाचल में चरस तस्करी का सिलसिला जारी है। नशे का कारोबार सबसे अधिक कुल्लू व चंबा जिला हाेता है। इन जिलों में सबसे ज्यादा एनडीपीएस एक्ट के मामले होते हैं। जिला चंबा में एक और चरस पकड़ने का मामला दर्ज हुआ है।
चंबा, ( विनोद ) चंबा-तीसा मार्ग पर 416 ग्राम चरस सहित एक गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी अभिषेक यादव ने की।
जानकारी के अनुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट जिला चंबा का पुलिस एक वीरवार शाम चंबा-तीसा मार्ग पर गश्त पर था। गश्त के दौरान यह पुलिस टीम गुणू नाला के पास पहुंची तो एक व्यक्ति को वहां मौजूद पाया। पुलिस ने नियमित जांच के तहत जब उससे पूछताछ की तो वह घबराया। उसके हाव भाव भांपते हुए पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 416 ग्राम चरस पाई गई।
पुलिस ने जगदेव कुमार पुत्र देवी सिंह निवासी गांव टिकरीगढ़ तहसील चुराह जिला चंबा के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी चंबा ने बताया कि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसे हुए है जिसके चलते आए दिन जिला चंबा में एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हो रहे हैं।