×
10:40 am, Wednesday, 2 April 2025

Wow……चंबा का बेटा विश्व प्रसिद्ध बोस्टन ग्लोब मीडिया का प्रेजिडेंट बना

boston globe media प्रेजिडेंट धीरज नैयर

Boston Globe Media news : चंबा का बेटा विश्व प्रसिद्ध बोस्टन ग्लोब मीडिया(बीजीएम) का प्रेजिडेंट बना है। यह वह कंपनी है जिसने अब तक 27 Pulitzers पुरस्कार अपने नाम किए है।

चंबा, ( विनोद): फरवरी माह में विश्व प्रसिद्ध बोस्टन ग्लोब मीडिया (बीजीएम) का नया अध्यक्ष का नाम घोषित होने पर विश्व स्तर पर भारतीय प्रतिभा का डंका विश्वस्तर पर बजा तो साथ ही जिला चंबा के साथ हिमाचल के लिए भी यह पल गौरवमयी बना।

Boston Globe Media news
Dheeraj Nayyar

हिमाचल के पूर्व शिक्षा मंत्री सागर चंद नैयर का बड़ा बेटा व वर्तमान चंबा विधायक नीरज नैयर का बड़ा भाई धीरज नैयर बोस्टन ग्लोब मीडिया अध्यक्ष चुना गया है।

विश्व के टॉप टेन बिजनेस स्कूल सूची में शामिल न्यूयॉर्क शहर में कोलंबिया विश्वविद्यालय का बिजनेस स्कूल से धीरज नैयर ने एमबीए किया है। बोस्टन ग्लोब मीडिया के अध्यक्ष धीरज नैयर वर्ष 2018 में कंपनी के सीएफओ बने और 2020 में सीओओ के रूप में शामिल होने से पूर्व धीरज का मीडिया, वित्तीय सेवाओं, दूरसंचार और उपभोक्ता वस्तुओं सहित उद्योगों में प्रमुख वैश्विक कंपनियों में वरिष्ठ अधिकारियों को सलाह देने का एक कुशल कैरियर था।

धीरज ने अपने प्रबंधन परामर्श करियर के दौरान यूनिलीवर, वोल्टर्स क्लूवर, टेल्स्ट्रा और अमेरिकन एक्सप्रेस जैसे बहुराष्ट्रीय निगमों के लिए रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान किया है। उनकी विशेषज्ञता डिजिटल परिवर्तन(Expertise Digital Transformation), विकास रणनीति, परिचालन उत्कृष्टता और वित्तीय प्रबंध है। ओपेरा सॉल्यूशंस (अब इलेक्ट्रिफ़एआई) में, धीरज ने मीडिया/सूचना और वित्तीय सेवा क्षेत्रों पर केंद्रित एक भागीदार के रूप में कार्य किया। 

ये भी पढ़ें : दो मंजिला मकान जलकर राख हुआ।

धीरज नैयर की कमयाबी पर उसके भाई चंबा विधायक नीरज नैयर ने खुशी जताते हुए कहा कि बड़े भाई की इस सफलता को लेकर वह तथा उनका परिवार बेहद प्रसन्न है। उन्होंने कहा कि धीरज की इस सफलता ने न सिर्फ परिवार व चंबा जिला बल्कि समूचे भारत का नाम गर्व से ऊंचा किया है।

ये भी पढ़ें : जिला का सबसे बड़ा अधिकारी बोला, चंबा के विकास में यह चुनौती।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

Wow……चंबा का बेटा विश्व प्रसिद्ध बोस्टन ग्लोब मीडिया का प्रेजिडेंट बना

Update Time : 02:41:18 pm, Saturday, 24 February 2024

Boston Globe Media news : चंबा का बेटा विश्व प्रसिद्ध बोस्टन ग्लोब मीडिया(बीजीएम) का प्रेजिडेंट बना है। यह वह कंपनी है जिसने अब तक 27 Pulitzers पुरस्कार अपने नाम किए है।

चंबा, ( विनोद): फरवरी माह में विश्व प्रसिद्ध बोस्टन ग्लोब मीडिया (बीजीएम) का नया अध्यक्ष का नाम घोषित होने पर विश्व स्तर पर भारतीय प्रतिभा का डंका विश्वस्तर पर बजा तो साथ ही जिला चंबा के साथ हिमाचल के लिए भी यह पल गौरवमयी बना।

Boston Globe Media news
Dheeraj Nayyar

हिमाचल के पूर्व शिक्षा मंत्री सागर चंद नैयर का बड़ा बेटा व वर्तमान चंबा विधायक नीरज नैयर का बड़ा भाई धीरज नैयर बोस्टन ग्लोब मीडिया अध्यक्ष चुना गया है।

विश्व के टॉप टेन बिजनेस स्कूल सूची में शामिल न्यूयॉर्क शहर में कोलंबिया विश्वविद्यालय का बिजनेस स्कूल से धीरज नैयर ने एमबीए किया है। बोस्टन ग्लोब मीडिया के अध्यक्ष धीरज नैयर वर्ष 2018 में कंपनी के सीएफओ बने और 2020 में सीओओ के रूप में शामिल होने से पूर्व धीरज का मीडिया, वित्तीय सेवाओं, दूरसंचार और उपभोक्ता वस्तुओं सहित उद्योगों में प्रमुख वैश्विक कंपनियों में वरिष्ठ अधिकारियों को सलाह देने का एक कुशल कैरियर था।

धीरज ने अपने प्रबंधन परामर्श करियर के दौरान यूनिलीवर, वोल्टर्स क्लूवर, टेल्स्ट्रा और अमेरिकन एक्सप्रेस जैसे बहुराष्ट्रीय निगमों के लिए रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान किया है। उनकी विशेषज्ञता डिजिटल परिवर्तन(Expertise Digital Transformation), विकास रणनीति, परिचालन उत्कृष्टता और वित्तीय प्रबंध है। ओपेरा सॉल्यूशंस (अब इलेक्ट्रिफ़एआई) में, धीरज ने मीडिया/सूचना और वित्तीय सेवा क्षेत्रों पर केंद्रित एक भागीदार के रूप में कार्य किया। 

ये भी पढ़ें : दो मंजिला मकान जलकर राख हुआ।

धीरज नैयर की कमयाबी पर उसके भाई चंबा विधायक नीरज नैयर ने खुशी जताते हुए कहा कि बड़े भाई की इस सफलता को लेकर वह तथा उनका परिवार बेहद प्रसन्न है। उन्होंने कहा कि धीरज की इस सफलता ने न सिर्फ परिवार व चंबा जिला बल्कि समूचे भारत का नाम गर्व से ऊंचा किया है।

ये भी पढ़ें : जिला का सबसे बड़ा अधिकारी बोला, चंबा के विकास में यह चुनौती।