Chamba News : चंबा में महिला की मौत 150 मीटर खाई में गिरी, पति के साथ घास कटाई दर्दनाक मौत मिली

Chamba Woman falls ditch Tragic accident

Chamba Woman falls ditch Tragic accident : जिला चंबा में महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। महिला की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

भरमौर, ( ठाकुर ) : हिमाचल के जिला चंबा(chamba) के भरमौर की ग्राम पंचायत(Panchayat) पूलन में यह दर्दनाक घटना घटी। जानकारी के अनुसार पूलन पंचायत के गांव सिरड़ी की रहने वाले मीना कुमारी रविवार को अपने पति शशिपाल के साथ घास काटने गई थी। ऊंचाई वाली जगह पर चढ़ कर मीना घास कटाई कर रही थी तो अचानक से उसका पांव फिसल गया। 

इससे पहले की मीना खुद को संभालने में कामयाब हो पाती। वह करीब 150 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घाय(Injured) हो गया। मौके पर मौजूद उसके पति व अन्य लोगों ने मीना को गंभीर हालत में उठाकर सिविल अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत(Death) हो गई।

ग्राम पंचायत पूलन की पंचायत प्रधान अनिता कपूर ने घटना बारे जानकारी देते हुए बताया कि इस दुखद घटना से पूरे पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस(Police) को हादसे बारे बताया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम(Post Mortem) प्रक्रिया अमल में लाई। इस घटना ने एक परिवार को कभी न भरने वाले जख्म देने का काम किया है।

ये भी पढ़ें : मणिमहेश यात्रा प्रबंधन को लेकर कांग्रेस और भाजपा ट्रस्ट से खफा।

ग्रामीणों का कहना है कि मीना बेहद मिलनसार व खुशमिजाज थी। यही वजह है कि जिस किसी को इस घटना के बारे में पता चला तो वह प्रभावित परिवार के इस दुख में खुद को शुमार पाता। घरवालों का कहना था कि रविवार की सुबह घर का कामकाज निपटाने के बाद जब मीना अपने पति के साथ घास कटाई को गई तो किसे पता था कि वह हादसे का शिकार होने जा रही है।

ये भी पढ़ें : पंजाब के श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, दर्दनाक हादसा।

Related Posts