बकाया बिल नहीं भरा, 177 परिवारों की बिजली काटने के आदेश जारी

चंबा, ( विनोद ): बकाया बिल नहीं भरने वाले जिला चंबा के 177 परिवारों की बिजली काटने के आदेश जारी हो गए है। ऐसे में इन परिवारों की सर्द रातें अंधेरे में कटेंगी तो साथ ही उन्हें फिर से यह सुविधा पाने के लिए अतिरिक्त राशि का भुगतान करने को मजबूर होना होगा।
विद्युत मंडल चंबा के दायरे में आने वाले विद्युत उपमंडल-2 चंबा के इन उपभोक्ताओं ने अपने दो माह से बिजली का बिल चुकता नहीं किया है। यही वजह है कि बोर्ड ने अपने इस उपभोक्ताओं के पास फंसी 2 लाख 46 हजार रुपए की राशि वसूलने के लिए यह कड़ा निर्णय लिया है।

 

ये भी पढ़ें: चंबा-पनेला रोड़ पर गाड़ी गिरी, दो घायल।

 

यह सभी बिजली उपभोक्ता विद्युत मंडल चंबा के उपमंडल-2 के दायरे में आते है। इस बारे जानकारी देते हुए उपमंडल-2 के सहायक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि लंबे समय से यह उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहें है।यही वजह है कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद ये उपभोक्ता बिजली बोर्ड की बकाया राशि काे चुकता नहीं कर रहे है।

 

ये भी पढ़ें: गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त चालक की मौत।

 

इस बात को ध्यान में रखते हुए इन उपभोक्ताओं के बिजली कनैक्शनों को अस्थाई रूप से काटने का फैसला लिया है। बोर्ड के अनुसार बिजली उपमंडल चंबा -2 के अनुभाग खज्जियार, सरोल, मरेडी, साहू व चनेड के अंतर्गत आने ये 177 उपभोक्ताओं आते है। बोर्ड ने इस दिशा में प्रभावी कार्रवाई को अमलीजामा पहनाने के लिए फिल्ड स्टॉफ को आदेश जारी कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें: चरस के साथ तीन लोग धरे।

 

उन्होंने बताया कि इन उपभोक्ताओं ने पिछले दो माह से बिल जमा नहीं करवाया है। उन्होंने बताया कि अस्थाई तौर पर काटे जाने वाले बिजली कनेक्शन को पुनः बहाल करने के लिए उपभोक्ता को 250 रुपए की अतिरिक्त धनराशि जमा करवानी होगी। गौरतलब है कि बोर्ड ने इन दिनों अपनी बकाया राशि को वसूल पाने के लिए कड़ा निर्णय लिया है जिसके तहत यह कार्यवाही अलम में लाई जा रही है।

 

ये भी पढ़ें: चिट्टा ले जाता युवक गिरफ्तार।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *