चंबा कार हादसा के बाद से लापता Chamba Trainee Doctor Ishika का शव चमेरा जलाश्य से बरामद हुआ। 9 दिन पहले चंबा-पठानकोट एनएच के परेल में घटी कार दुर्घटना के बाद से शिमला की इशिका लापता थी।
Chamba Trainee Doctor Ishika
चंबा, ( विनोद ): सरकारी मेडिकल कॉलेज चंबा में पांच वर्ष की एमबीबीएस पढ़ाई पूरी करने के बाद Chamba Trainee Doctor इशिका 21 सितंबर को अपने तीन अन्य इंटर्न प्रशिक्षु चिकित्सकों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने को कार में गई थी लेकिन चंबा-पठानकोट एनएच के परेल के पास चंबा कार हादसा में वह रावी का प्रवाह में बह गई।
उसकी तलाश मे रावी नदी में उतरे गोताखोर और सर्च ऑपरेशन चलाया। कई दिनों तक रावी में चला सर्च ऑपरेशन लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। हिमाचल की राजधानी शिमला के हाटकोटी की इशिता के अभिभावकों व परिवारजनों पर इस चंबा कार हादसा से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बेटी की तलाश में परिवार उम्मीद भरी निगाहों से रावी नदी को निहारते रहे लेकिन निराश होना पड़ा।
सोमवार रात को पुलिस सदर थाना चंबा में सूचना आई कि चमेरा जलाश्य में एक शव तैरता दिखाई दिया है। पुलिस ने रात को सेरू नामक स्थान पर पहुंच कर चमेरा जलाश्य में तैरता शव बाहर निकाला और शिनाख्त करने पर वह इंटर्न चिकित्सक इशिका का पाया गया। इसके बारे मृतक इशिका के परिजनों को सूचित किया गया।
ये भी पढ़ें : चंबा में अब एक्शन होगा, आदेश जारी।
मंगलवार को Medical College Chamba Trainee Doctor इशिका का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव मृतका के परिजनों को सौंप दिया गया। ए.एस.पी. चंबा हितेष लखनपाल का कहना है कि बीते दिनों जो दुखद कार हादसा हुआ था उसमें लापता इशिका का शव रावी नदी से बरामद हुआ है। पुलिस ने मामले पर कार्रवाई अमल में लाते हुए शव परिजनों को सौंप दिया है।