Chamba Tobacco Free Launching Campaign 3.0
हिमाचल प्रदेश का Chamba Tobacco Free बनने को अगले दो माह में विशेष ड्राइव चलाएगा। इस अभियान के तहत जिला के 400 शिक्षण संस्थान और 30 गांवों को तंबाकू मुक्त जोन बनाने की योजना तैयार की। चंबा डीसी मुकेश रेपस्वाल ने कहा कि इसके लिए जो भी सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है उन्हें अमलीजामा पहनाएं।
Chamba Tobacco Free Campaign
चंबा, ( विनोद ): डीसी चंबा मुकेश रेपस्वाल ने तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के जिला स्तरीय शुभारंभ के दौरान कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू सेवन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और तंबाकू की बिक्री पर प्रभावी रोकथाम लागू की जाएगी।
Chamba Tobacco Free के प्रमुख कदम
विभिन्न जागरूकता शिविर और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि आम जनता को तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके। सभी सरकारी कार्यालय, होटल और सार्वजनिक स्थल धूम्रपान मुक्त (smoke free)बनाए जाएंगे। जिला में तंबाकू निषेध सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए जाएंगे। चंबा पुलिस ने नशीले एवं मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव को लेकर ‘सक्षम अभियान’ भी शुरू किया है।
ये भी पढ़ें : जिला चंबा के दौरे पर आ रहे सरकार!
शिक्षण संस्थान और पंचायतों में सुधार की जरूरत
जिला कार्यक्रम अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. कारण हितैषी ने बताया कि अधिकांश शिक्षण संस्थानों में अभी तक ‘यलो लाइन’ नहीं बनाई गई है। साथ ही पंचायतों में प्रवेश और निकास मार्गों पर तंबाकू विरोधी जागरूकता बोर्ड नहीं लगाए गए हैं। डॉ. हितैषी ने नगर परिषद और व्यापार मंडल के अनुपस्थित रहने पर अफसोस व्यक्त किया।
यहां क्लिक करें! 👉 अगर 29% छूट वाला📱मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो?
Kotpa के तहत चालान प्रक्रिया में सक्रियता कम
डॉ. हितैषी के अनुसार जिला चंबा में कोटपा( Kotpa ) के तहत चालान प्रक्रिया में सिर्फ पुलिस और स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हैं। चालानों का वितरण देते हुए बताया कि 98% पुलिस व 2% स्वास्थ्य विभाग ने कोटपा के तहत यह कार्रवाही की है। अन्य विभागों ने इस प्रक्रिया का प्रयोग नहीं किया।
ये भी पढ़ें : चंबा में इस रोज सड़कों पर उतरेंगे पेंशनर।
बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ASP) हितेश लखनपाल( Hitesh Lakhanpal ) ने नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव और ‘सक्षम अभियान ( Saksham Campaign ) की गतिविधियों की जानकारी साझा की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन ठाकुर और जिला कार्यक्रम अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. कारण हितैषी ने पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से तंबाकू मुक्त( tobacco free ) युवा अभियान 3.0 की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।