Chamba Swachhta Updates: उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने चंबा शहर में कचरा प्रबंधन, ई-रिक्शा सुविधा और वरिष्ठ नागरिक टैक्सी सेवा की दिशा में नगर परिषद को महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
चंबा, ( रेखा शर्मा ): उपायुक्त चंबा, मुकेश रेपसवाल ने नगर परिषद चंबा के पार्षदों और अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में उन्होंने शहर की स्वच्छता और सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कूड़ा प्रबंधन और कचरे के पृथक्करण की प्रक्रिया को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

Chamba Ambulance Service
उपायुक्त ने नगर परिषद को न्यू बस स्टैंड से चौगान तक लिफ्ट स्थापना का कार्य सुनिश्चित करने के लिए भी कहा, जिससे नागरिकों की सुविधा बढ़ सके। स्वयं सहायता समूहों के लिए एंबुलेंस सेवा का आश्वासन वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल ने उपायुक्त को जानकारी दी कि कई स्वयं सहायता समूह जिले में बेहतर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करवाना चाहते हैं। इस पर उपायुक्त ने कहा कि इच्छुक समूहों के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा के माध्यम से एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी।

ई-रिक्शा चार्जिंग पॉइंट और टैक्सी सेवा की सुविधा
उपायुक्त ने भगोत क्षेत्र में ई-रिक्शा चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने का निर्देश दिया ताकि ई-रिक्शा संचालन सुचारू और सुविधाजनक हो सके। साथ ही उन्होंने न्यू बस स्टैंड से सपड़ी, चोंतडा और हटनाला होकर जिला अस्पताल तक वरिष्ठ नागरिकों और मरीजों के लिए समर्पित टैक्सी सेवा शुरू करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : दो दिनों में इन कामों को निपटाने को विशेष शिविर लगेंगे।
यातायात और अतिक्रमण पर कड़ा प्रबंधन
उपायुक्त ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को चंबा गांधी गेट से कसाकड़ा मार्ग पर भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसडीएम चंबा को शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण मामलों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया।

चौगानों के मरम्मत कार्य के लिए बजट
शहर के तीनों चौगानों के मरम्मत कार्यों के लिए 5-5 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। नगर परिषद को संबंधित प्राक्कलन तैयार करने के लिए कहा गया है।

बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी
नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैय्यर, उपाध्यक्ष सीमा कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश लखनपाल, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, उपमंडल अधिकारी प्रियांशु खाती, वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल, पार्षद खालिद मिर्जा, सीमा कुमारी, अंजू कुमारी, उर्मिला, निशा बडयाल, कनिष्ठ अभियंता नीतिका ठाकुर सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Chamba Ki Awaj 








