Chamba Shiv Navala Mandali at MahaKumbh : चंबा की शिव नवाला मंडली महाकुंभ में कार्यक्रम पेश करने के लिए भेजा जाए ताकि महाकुंभ में डुबकी लगाने आ रहे करोड़ों श्रद्धालु इस शिव पूजन विधि से रूबरू हो सके। चंबा जनहित संगठन ने प्रधानमंत्री मोदी, सीएम योगी, हिमाचल सीएम व जिला प्रशासन से यह मांग की है।
चंबा, ( विनोद ) : प्रयागराज में महाकुंभ चला हुआ है। इस महाकुंभ में जिला चंबा की धार्मिक परंपरा शिव नवाला से पूरा विश्व रूबरू हो सके इसके लिए हिमाचल सरकार जिला चंबा से शिव नुआला मंडली को इलाहाबाद भेजे ताकि वहां चल रहे महाकुंभ में शिव पूजन विधि से जुड़ी हिमाचल की धार्मिक परंपरा के बारे में पूरा विश्व जान सके।

चंबा जनहित संगठन संगठन अध्यक्ष किशोर बडू, महासचिव शिव करण चंद्रा, उपप्रधान सरदार भगत सिंह, विनोद कश्यप, हर्ष धीमान, मुकेश कुमार, एलएस कालिया, जेके शर्मा व उत्तम चंद का कहना है कि अबकी बार महाकुंभ का जो संयोग बना है वह 144 वर्ष बाद आया है। यह एक ऐतिहासिक धार्मिक पर्व है।

उन्होंने बताया कि जिला चंबा एक पौराणिक पहाड़ी जिला है और इसकी विशेषता यह है कि यहां भी भाषा, रीति-रिवाज, खान-पान, कला संस्कृति पूजा-अर्चना देश के अनुकृष्ट और अलग है। यहां शिव भक्ति और शक्ति की उपासना आदिकाल से है। यहां की शिव पूजा अन्य भागों से बिल्कुल अलग और अनुकरणीय भी है, जिसे शिव नुआला कहा जाता है।

इसकी पवित्रता ऐसी है कि जो कोई गरीब परिवार किसी कारणवश अपनी कन्या या पुत्र की शादी नहीं करवा सकता है, वह उस रात और पूजा के मंडप पर फेरे बिना दहेज, पुरोहित आदि के करवा सकता है। ऐसे इस प्रकार की धार्मिक परंपरा को पूरे विश्व से रूबरू करवाने का यही उचित अवसर है। इसलिए चंबा जिला प्रशासन को इस दिशा में जल्द प्रभावी कदम उठाने चाहिए ताकि यह अवसर चूक न जाए।

ये भी पढ़ें : चंबा में ऐसे मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस।
मंच का कहना है कि जिला चंबा धार्मिक पर्यटन का अपनी तरफ आकर्षित करने का पूरा मादा रखता है। जिला चंबा की मणिमहेश यात्रा से जिला चंबा में धार्मिक पर्यटन बढ़ा है। ऐसे में हिमाचल सरकार व जिला प्रशासन महाकुंभ में चंबा की विशेष शिव पूजा विधि शिव नवाला दल को प्रयागराज भेजने की व्यवस्था करता है तो उसके चंबा चलो अभियान को भी नई उड़ान मिलने की पूरी उम्मीद है।
ये भी पढ़ें : जिला चंबा में अब कसा शिकंजा।