Chamba Police Crime news
चंबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई से ड्रग माफिया नेटवर्क में हड़कंप। पुलिस ने महिला व उसके बेटे संग रंगे हाथ धरा है। दोनों के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में NDPS Act के तहत मामला दर्ज हुआ तो आरोपियों को तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला।

चंबा, ( विनोद ) : Big Crime News | Drug Bust Update | जिला चम्बा में नशे के खिलाफ जारी विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सुल्तानपुर मोहल्ला में मुख्यालय के बिल्कुल नजदीक एक घर पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने चिट्टा तस्करी का सनसनीखेज मामला उजागर किया है।

महिला के घर छापेमारी — चिट्टा(chitta), नकदी और मोबाइल बरामद
पुलिस टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक महिला के घर में दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 6 ग्राम चिट्टा, लाखों रुपये की भारतीय करेंसी व करीब 1 दर्जन मोबाइल फोन बरामद किए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी महिला इन मोबाइल फ़ोनों की मदद से चिट्टा खरीद-फरोख्त के सौदे किया करती थी।

ये भी पढ़ें : चंबा पुलिस के लिए नाक का सवाल बने ये मामले।
मां–बेटा गिरफ्तार, थाना सदर में केस दर्ज
छापेमारी के दौरान मौके पर मौजूद महिला और उसके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों को हिरासत में लेकर थाना सदर में NDPS Act के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सभी बरामद मोबाइल फ़ोन कब्जे में लेकर नेटवर्क की जांच, कॉल डिटेल एनालिसिस और अन्य तस्करों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है।

जिले में नशा माफिया पर पुलिस का सख्त प्रहार
चम्बा पुलिस लगातार जिले में फैले नशा नेटवर्क को खत्म करने के लिए अभियान चला रही है। इस ताजा कार्रवाई को इस अभियान की अब तक की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। asp चंबा हितेश लखनपाल ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया गया। पुलिस के आग्रह पर अदालत ने आरोपी मां-बेटा को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

Chamba Ki Awaj 









