×
5:55 pm, Monday, 13 October 2025
भत्तों के लंबित भुगतान और एरियर को लेकर पेंशनर्स में गहरा रोष | Pensioners Demand Arrears & DA Release

सरकार के खिलाफ बड़ा कदम: चंबा जिले के पेंशनर्स 17 अक्तूबर को करेंगे रोष रैली

pensioners' meeting group photo in Chamba

Chamba Pensioners Protest : हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा (Chamba District) में विभिन्न पेंशनर्स संगठन (Pensioners Organizations) ने सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है।

चंबा, ( विनोद ) : जानकारी के अनुसार, 17 अक्तूबर 2025 को भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ हिमाचल प्रदेश की अगुवाई में जिला मुख्यालय चंबा में सभी चंबा पेंशनर्स धरना-प्रदर्शन (Chamba Pensioners Protest)  करेंगे।

 

Chamba Pensioners Protest

बैठक में पेंशनर्स महासंघ ने जताया रोष

सोमवार को जिला मुख्यालय में आयोजित बैठक में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ की जिला इकाई (District Unit) के अध्यक्ष वजीर सिंह ने बताया कि वर्ष 2023 से पेंशनरों को एरियर और महंगाई भत्ता की किस्तों का भुगतान नहीं किया गया है।

ये भी देखे: त्यौहारों के सीजन में बेस्ट डील यहां पर।

यह कुल 16 प्रतिशत का बकाया बन चुका है, जिससे हजारों सेवानिवृत्त कर्मचारी(Retired Employees) अपने आर्थिक अधिकारों (Financial Rights) से वंचित हैं। बैठक की अध्यक्षता डॉ. डी.के. सोनी, संयोजक जिला चंबा पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति एवं राज्य उपाध्यक्ष, भारतीय पेंशनर्स महासंघ ने की।

ये भी पढ़ें: चंबा को इस आधुनिक चिकित्सा सुविधा की दरकार।

पेंशनरों का हक, सरकारी खैरात नहीं” – महासंघ

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 17 अक्तूबर को जिला मुख्यालय चंबा में सभी पेंशनर्स संगठन (All Pensioners Associations) एकजुट होकर धरना-प्रदर्शन(dharna-pradarshan) करेंगे, ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके कि वह लंबित एरियर और भत्तों का तत्काल भुगतान करे।

ये भी पढ़ें : ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला, इतने दिन से लापता थी।

बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य

एस.एस. गुप्ता (Pensioners Welfare), रणजीत शर्मा, तजवीज सिंह पठानिया, लेखराज, कर्म चंद ठाकुर, शिव चरण चंद्रा, मनोहर लाल हितैषी, राजेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, गजिंद्र सिंह (भलेई यूनिट), जयचंद, बुशहरा राम भंडारी, शक्ति प्रसाद शर्मा, उत्तम सिंह, चैन सिंह जरयाल, शराफत अली, कस्तूरी लाल महाजन, सरवण कुमार शर्मा, दिनेश शर्मा, विलियम, देवी लाल, हेम चंद, शिव कुमार ठाकुर, देवी सिंह, बलदेव प्रसाद, अशोक महाजन, मनजीत सिंह जसरोटिया, दर्शन सिंह, आत्मा राम, करतार सिंह आजाद, देवव्रत बडोतरा, पवन कुमार और अशोक सहित अन्य सदस्य।

About Author Information

vinod Kumar

चंबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हेरोइन सहित दो युवक गिरफ्तार, NDPS एक्ट का मामला दर्ज

भत्तों के लंबित भुगतान और एरियर को लेकर पेंशनर्स में गहरा रोष | Pensioners Demand Arrears & DA Release

सरकार के खिलाफ बड़ा कदम: चंबा जिले के पेंशनर्स 17 अक्तूबर को करेंगे रोष रैली

Update Time : 07:29:49 pm, Monday, 6 October 2025

Chamba Pensioners Protest : हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा (Chamba District) में विभिन्न पेंशनर्स संगठन (Pensioners Organizations) ने सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है।

चंबा, ( विनोद ) : जानकारी के अनुसार, 17 अक्तूबर 2025 को भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ हिमाचल प्रदेश की अगुवाई में जिला मुख्यालय चंबा में सभी चंबा पेंशनर्स धरना-प्रदर्शन (Chamba Pensioners Protest)  करेंगे।

 

Chamba Pensioners Protest

बैठक में पेंशनर्स महासंघ ने जताया रोष

सोमवार को जिला मुख्यालय में आयोजित बैठक में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ की जिला इकाई (District Unit) के अध्यक्ष वजीर सिंह ने बताया कि वर्ष 2023 से पेंशनरों को एरियर और महंगाई भत्ता की किस्तों का भुगतान नहीं किया गया है।

ये भी देखे: त्यौहारों के सीजन में बेस्ट डील यहां पर।

यह कुल 16 प्रतिशत का बकाया बन चुका है, जिससे हजारों सेवानिवृत्त कर्मचारी(Retired Employees) अपने आर्थिक अधिकारों (Financial Rights) से वंचित हैं। बैठक की अध्यक्षता डॉ. डी.के. सोनी, संयोजक जिला चंबा पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति एवं राज्य उपाध्यक्ष, भारतीय पेंशनर्स महासंघ ने की।

ये भी पढ़ें: चंबा को इस आधुनिक चिकित्सा सुविधा की दरकार।

पेंशनरों का हक, सरकारी खैरात नहीं” – महासंघ

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 17 अक्तूबर को जिला मुख्यालय चंबा में सभी पेंशनर्स संगठन (All Pensioners Associations) एकजुट होकर धरना-प्रदर्शन(dharna-pradarshan) करेंगे, ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके कि वह लंबित एरियर और भत्तों का तत्काल भुगतान करे।

ये भी पढ़ें : ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला, इतने दिन से लापता थी।

बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य

एस.एस. गुप्ता (Pensioners Welfare), रणजीत शर्मा, तजवीज सिंह पठानिया, लेखराज, कर्म चंद ठाकुर, शिव चरण चंद्रा, मनोहर लाल हितैषी, राजेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, गजिंद्र सिंह (भलेई यूनिट), जयचंद, बुशहरा राम भंडारी, शक्ति प्रसाद शर्मा, उत्तम सिंह, चैन सिंह जरयाल, शराफत अली, कस्तूरी लाल महाजन, सरवण कुमार शर्मा, दिनेश शर्मा, विलियम, देवी लाल, हेम चंद, शिव कुमार ठाकुर, देवी सिंह, बलदेव प्रसाद, अशोक महाजन, मनजीत सिंह जसरोटिया, दर्शन सिंह, आत्मा राम, करतार सिंह आजाद, देवव्रत बडोतरा, पवन कुमार और अशोक सहित अन्य सदस्य।