Chamba MLA : चंबा विधायक इन दिनों खुब चर्चाओं में है। हिमाचल विधानसभा सत्र में विकास कार्य( development work ) से जुड़े सवाल पूछने में पूरी तरह से सक्रिय रहे विधायक नीरज नैयर का यह कदम खूब सुर्खिया बटौर रहा है।
चंबा, ( विनोद ) : चंबा विधायक के खिलाफ विपक्ष के नेता अक्सर ब्यानबाजी करके उनके कार्यकाल पर सवालिया निशान लगाने का कोई मौका नहीं चुकते है, लेकिन बीते दिनों हिमाचल विधानसभा सत्र ( assembly session ) में चंबा विधायक नीरज नैयर ने जिस तहर से चंबा के विकास से जुड़े मुद्दों को विधानसभा सत्र में उठाया है उसकी हर तरफ सराहना हुई।
अपनी ही सरकार से सवाल पूछने वाले इस विधायक ने अब विभिन्न सरकारी कार्यालयों में जाकर विकास लेकर अपनी सरकार से विधानसभा सत्र में सवाल पूछने से पीछे नहीं हटने वाले चंबा विधायक नीरज नैयर अब सरकारी कार्यालयों को रूख करके वहां के अधिकारियों के साथ बैठकों को अंजाम दे रहे हैं। इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य विकास कार्यों की गति को प्रभावित करने वाले कारणों के बारे में जानकारी हासिल कर उन्हें दूर करना है।
चंबा कांग्रेस विधायक नीरज नैयर ने बुधवार को लोक निर्माण मंडल चंबा के कार्यालय में पहुंच कर वहां लोनिवि( hppwd ), वन व भू-राजस्व अधिकारी के साथ बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य चंबा विधानसभा में नव निर्मित सड़कों को बस सेवा के लिए पास करवाने, सड़क सुविधा को तरस रहे गांवों को सड़क से जोड़ने की योजना के साथ सड़क निर्माण से जुड़ी एफसीए के पेच में फंसी सड़कों को छुड़ाने के लिए योजना तैयार करना रहा।
ये भी पढ़ें : मेडिकल कॉलेज चंबा पर MLA ने पूछा यह सवाल।
इसके अलावा साढ़े 3 करोड़ की लागत से बनने वाले चंबा हेलीपोर्ट( heliport ), 28 करोड़ का मिनी सचिवालय व डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाले पोल्ट्री हैचिंग निर्माण कार्य को जानकारी हासिल की। बैठक में लोक निर्माण मंडल चंबा के कार्यवाहक अधिशासी अभियंता दिनेश, डीएफओ चंबा कृतज्ञ कुमार व तहसीलदार चंबा सहित लोनिवि के एसडीओ व जेई शामिल रहे। बैठक में लोनिवि, वन (Forest ) व भूराज्स्व विभाग में सामान्जस्य बढ़ाते हुए विकास कार्यों को तेज रफ्तार से अंजाम देने के निर्देश दिए गए।