×
4:02 am, Thursday, 8 January 2026
DTDC कूरियर जांच में बिना स्टॉक और बिना बिल का मामला उजागर

चंबा न्यूज: पुलिस–ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त कार्रवाई, NDPS व टैपेंटाडोल मामले में बड़ी कार्रवाई

  • vinod kumar
  • Update Time : 10:42:36 pm, Friday, 2 January 2026
  • 11951

Police and drug inspectors during the proceedings

Chamba medical store raid ने जिले में हड़कंप मचा दिया। पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने एकसाथ छापेमारी कर NDPS व टैपेंटाडोल से जुड़े मामलों में दो मेडिकल स्टोर सील किए, जबकि एक दुकान में जांच जारी रही।

चंबा, ( विनोद ): शुक्रवार को Chamba medical store raid से चंबा शहर में हड़कंप मच गया। जिला पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर चंबा की संयुक्त टीम ने आज चंबा शहर के पास स्थित तीन मेडिकल दुकानों पर एकसाथ छापेमारी की। सरप्राइज एलिमेंट बनाए रखते हुए ठीक सुबह 11 बजे तीनों दुकानों में एक साथ प्रवेश किया गया।

🔍 जांच में क्या मिला

चेकिंग के दौरान एक अन्य मेडिकल स्टोर चंबा में कोई भी संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई, लेकिन स्टॉक रजिस्टर और फिजिकल स्टॉक के बीच भारी अंतर पाया गया। रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट द्वारा ऐसे प्रिस्क्रिप्शन दिखाए गए, जिनके बिक्री बिल जारी नहीं किए गए थे। इन्हें जांच के लिए नोट कर लिया गया।

Chamba medical store raid by police and drug inspector

⚖️ NDPS दवाओं का स्टॉक फ्रीज

ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940 के तहत फॉर्म-15 पर NDPS दवाओं और प्रीगैबलिन समेत पूरे स्टॉक को 20 दिनों के लिए फ्रीज कर दिया गया। साथ ही फर्म को सील कर दिया गया ताकि किसी प्रकार की छेड़छाड़ न हो सके। फर्म को धारा 22(1)(cca) के तहत 7 दिनों में रिकॉर्ड पेश करने का नोटिस जारी किया गया है।

🚫 तनिश मेडिकल स्टोर पूरी तरह सील

तनिश मेडिकल स्टोर चंबा को ड्रग इंस्पेक्टर ने पूरी तरह सील कर दिया। जानकारी के अनुसार, दिसंबर 2025 में हरमीत निवासी जुलाहकड़ी चंबा HP के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था, जिसमें उसने टैपेंटाडोल दवा इसी स्टोर से खरीदने की बात कही थी।

ये भी पढ़ें : स्कूटी में चरस ले जा रही थी,पकड़ी गई।

DTDC कूरियर से मिली जानकारी में सामने आया कि तनिश मेडिकल ने टैपेंटाडोल टैबलेट का भारी स्टॉक खरीदा था, लेकिन मौके पर कोई स्टॉक, बिक्री या खरीद बिल मौजूद नहीं थे। रिकॉर्ड प्रस्तुत न करने और खुलासा न होने के कारण परिसर को सील कर दिया गया है।

पहले भी दर्ज है मामला

गौरतलब है कि अगस्त 2024 में भी तनिश पाल के खिलाफ Drugs and Cosmetics Act 1940 के तहत बिना रिकॉर्ड नशीली दवाओं के कारोबार का मामला दर्ज किया गया था। बार-बार उल्लंघन के चलते ड्रग इंस्पेक्टर ने सख्त कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें : चंबा कॉलेज में लात-घूंसे चले।

About Author Information

vinod Kumar

ऐतिहासिक चंबा चौगान मरम्मत कार्य पर सवाल, पूर्व विधायक पवन नैयर ने जांच की मांग उठाई

DTDC कूरियर जांच में बिना स्टॉक और बिना बिल का मामला उजागर

चंबा न्यूज: पुलिस–ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त कार्रवाई, NDPS व टैपेंटाडोल मामले में बड़ी कार्रवाई

Update Time : 10:42:36 pm, Friday, 2 January 2026

Chamba medical store raid ने जिले में हड़कंप मचा दिया। पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने एकसाथ छापेमारी कर NDPS व टैपेंटाडोल से जुड़े मामलों में दो मेडिकल स्टोर सील किए, जबकि एक दुकान में जांच जारी रही।

चंबा, ( विनोद ): शुक्रवार को Chamba medical store raid से चंबा शहर में हड़कंप मच गया। जिला पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर चंबा की संयुक्त टीम ने आज चंबा शहर के पास स्थित तीन मेडिकल दुकानों पर एकसाथ छापेमारी की। सरप्राइज एलिमेंट बनाए रखते हुए ठीक सुबह 11 बजे तीनों दुकानों में एक साथ प्रवेश किया गया।

🔍 जांच में क्या मिला

चेकिंग के दौरान एक अन्य मेडिकल स्टोर चंबा में कोई भी संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई, लेकिन स्टॉक रजिस्टर और फिजिकल स्टॉक के बीच भारी अंतर पाया गया। रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट द्वारा ऐसे प्रिस्क्रिप्शन दिखाए गए, जिनके बिक्री बिल जारी नहीं किए गए थे। इन्हें जांच के लिए नोट कर लिया गया।

Chamba medical store raid by police and drug inspector

⚖️ NDPS दवाओं का स्टॉक फ्रीज

ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940 के तहत फॉर्म-15 पर NDPS दवाओं और प्रीगैबलिन समेत पूरे स्टॉक को 20 दिनों के लिए फ्रीज कर दिया गया। साथ ही फर्म को सील कर दिया गया ताकि किसी प्रकार की छेड़छाड़ न हो सके। फर्म को धारा 22(1)(cca) के तहत 7 दिनों में रिकॉर्ड पेश करने का नोटिस जारी किया गया है।

🚫 तनिश मेडिकल स्टोर पूरी तरह सील

तनिश मेडिकल स्टोर चंबा को ड्रग इंस्पेक्टर ने पूरी तरह सील कर दिया। जानकारी के अनुसार, दिसंबर 2025 में हरमीत निवासी जुलाहकड़ी चंबा HP के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था, जिसमें उसने टैपेंटाडोल दवा इसी स्टोर से खरीदने की बात कही थी।

ये भी पढ़ें : स्कूटी में चरस ले जा रही थी,पकड़ी गई।

DTDC कूरियर से मिली जानकारी में सामने आया कि तनिश मेडिकल ने टैपेंटाडोल टैबलेट का भारी स्टॉक खरीदा था, लेकिन मौके पर कोई स्टॉक, बिक्री या खरीद बिल मौजूद नहीं थे। रिकॉर्ड प्रस्तुत न करने और खुलासा न होने के कारण परिसर को सील कर दिया गया है।

पहले भी दर्ज है मामला

गौरतलब है कि अगस्त 2024 में भी तनिश पाल के खिलाफ Drugs and Cosmetics Act 1940 के तहत बिना रिकॉर्ड नशीली दवाओं के कारोबार का मामला दर्ज किया गया था। बार-बार उल्लंघन के चलते ड्रग इंस्पेक्टर ने सख्त कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें : चंबा कॉलेज में लात-घूंसे चले।