Chamba Medical Facilities के नाम पर बेहतर व आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं को तरसता रहा है, लेकिन जल्द ही मेडिकल कॉलेज चंबा में यह कमी दूर होगी।
चंबा, ( विनोद ) : मेडिकल कॉलेज चंबा में रोबोटिक सर्जरी जल्द शुरू होगी यह उम्मीद इसलिए जगी है क्योंकि प्रशासन ने इस अत्याधुनिक सर्जरी के लिए 6 करोड़ रुपये से रोबोटिक सर्जरी मशीन खरीदने की योजना बनाई है। जिला चंबा में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाने में एक बड़ा कदम साबित होगा।
Chamba Medical Facilities को लेकर डीसी गंभीर
मेडिकल कॉलेज चंबा के प्राचार्य डॉ. पंकज गुप्ता ने बताया कि डीसी चंबा मुकेश रेपस्वाल ने इस बारे में निर्देश दिए थे। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने robotic surgery के लिए रोबोट खरीदने को लेकर पूरा खाका तैयार कर डीसी. चंबा का सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि Chamba Medical Facilities को अधिक बेहतर बनाने के लिए रोबोट मशीन को सीएसआर के माध्यम से बजट मुहैया करवाने का प्रयास होगा।
उन्होंने कहा कि चंबा में चिकत्सकों की कमी के चलते लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की दिशा में यह यह एक बेहतरीन कदम साबित होगा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू Chamba Medical Facilities को बेहतर बनाने को प्रयासरत है और उनका यह सपना है कि हिमाचल के मेडिकल कॉलेजों में इस आधुनिक चिकित्सा मशीन की उपलब्धता हो।
ट्रामा सेंटर में आर्म-सी मशीन स्थापित होगी
डीसी चंबा इस बात को ध्यान में रखते हुए इस दिशा में विशेषरूप से प्रयासरत है। राजकीय पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के सरोल परिसर में स्थापित ट्रामा सैंटर का मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने उद्घाटन किया था। इस ट्रामा सेंटर की सेवाएं सुचारू बनाने को आर्म-सी मशीन को खरीदने की योजना पर काम कर रहा है।
यह भी पढ़ें : 9 दिन बाद परिजनों की आस टूटी, दुखों का पहाड़ा टूटा।
इस मशीन से ट्रामा सेंटन में ही सर्जरी करना संभव हो जाएगा। हालांकि वर्तमान में मेडिकल कॉलेज चंबा में यह मशीन मौजूद है लेकिन वह Chamba Medical Facilities को और अधिक बेहतर बनाने को सरोल के ट्रामा सेंटर में आर्थों के ऑपरेशन होने जरुरी है और इस मशीन के स्थापित होने से यह ट्रामा सेंटर बेहतर सेवाएं देने में सक्षम होगा।
यह भी पढ़ें : इस विभाग के कार्य की सराहना हुई, शाबाशी मिली।
गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज चंबा के सरोल परिसर में ट्रामा सेंटर स्थापित किया गया था जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया था लेकिन यह केंद्र महज कागजों तक ही सीमित है क्योंकि यहां अभी तक एक भी सर्जरी नहीं हो पाई है। ऐसे में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की मानें तो जल्द ही यह केंद्र अपने उद्देश्य पर खरा उतरेगा।